Advertisement
विरासत संभालने कहीं पति तो कहीं पत्नी आ रही सामने
पांच साल में तीन पार्षद हो गये स्वर्गीय पटना : चुनाव में कई रंग देखने को मिलते हैं. राजनीतिक लोग भले ही गम के सागर में डूबे हो, अपनों को खोया हो, मगर बात जब चुनाव लड़ने की आती हैं, तो वे सारे गमों को पीछे छोड़ मैदान में उतर जाते हैं. इस तरह का […]
पांच साल में तीन पार्षद हो गये स्वर्गीय
पटना : चुनाव में कई रंग देखने को मिलते हैं. राजनीतिक लोग भले ही गम के सागर में डूबे हो, अपनों को खोया हो, मगर बात जब चुनाव लड़ने की आती हैं, तो वे सारे गमों को पीछे छोड़ मैदान में उतर जाते हैं. इस तरह का वाकया इस बार के नगर निगम चुनाव में देखने को मिल रहे हैं.
वर्ष 2012 से 2017 तक के कार्यकाल में कुल 72 पार्षदों में से तीन पार्षदों का निधन हो गया है.
पार्षदों की मृत्यु के बाद इनके घर में राजनीति विरासत को संभालने के लिए कहीं पत्नी, तो कहीं पति सामने आ रहे हैं. इस बार नगर निगम चुनाव में इस तरह का ताजा मामला वार्ड 18 के पार्षद बालेश्वर सिंह का है. एक माह पहले इनकी मृत्यु हो गयी. अब उनकी जगह उनकी पत्नी अनीता देवी चुनाव लड़ रही है. बतौर अनीता देवी जब वार्ड की जनता ने उनके पति को सेवा करने का मौका दिया था, तो अब मेरा कर्तव्य बनता है कि उनके कामों को आगे बढ़ाया जाये. उनके समर्थन में महिला प्रत्याशी सरोज देवी ने अपना नाम वापस ले लिया है.
पत्नी का निधन, अबकी बार पति मैदान में : वार्ड 35 में आशा देवी ने चुनाव जीता था. कार्यकाल के बीच में ही उनकी मृत्यु हो गयी. इसके बाद उपचुनाव हुआ, तो पुष्पा सिंह ने जीत दर्ज की. अब इस बार के चुनाव में आशा देवी के पति राजकुमार गुप्ता मैदान में हैं. चुनौती देने के लिए पुष्पा सिंह के पति प्रसुन्न सिंह मैदान में हैं.
दिन में डोर-टू-डोर कैंपेन, शाम को सभा : पार्षद प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू कर दी है. दिन भर प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. शाम को सभा का आयोजन हो रहा है. लोगों को अपने पक्ष में करने की होड़ मची हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement