Advertisement
महेंद्रू निवासी से हाजीपुर में बाइक और लैपटॉप लूटे
चुनौती कुआं से इसोपुर रोड तक रोज लगता है जाम फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ शहर की हृदय स्थली चुनौती कुआं से होकर इसोपुर और सदर बाजार जानेवाले रोड में रोजाना लगनेवाले जाम से फुलवारीशरीफ के प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी सह एसएचओ योगेंद्र कुमार को भी दो-चार होना पड़ा. जाम की मुख्य वजह इस मार्ग पर दुकानों से […]
चुनौती कुआं से इसोपुर रोड तक रोज लगता है जाम
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ शहर की हृदय स्थली चुनौती कुआं से होकर इसोपुर और सदर बाजार जानेवाले रोड में रोजाना लगनेवाले जाम से फुलवारीशरीफ के प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी सह एसएचओ योगेंद्र कुमार को भी दो-चार होना पड़ा. जाम की मुख्य वजह इस मार्ग पर दुकानों से खरीदारी करने आये लोगों द्वारा वाहनों को मनमाने ढंग से खड़ा कर देना है. ऑटो भी बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं, जिसके चलते इस मार्ग में सुबह से देर शाम तक जाम में वाहनों को रेंगते हुए गुजरना पड़ता है.
इस मार्ग से रोजाना दर्जनों गांवों के लोगों का आना-जाना होता है, जिससे वाहनों का दबाव काफी बढ़ा रहता है. प्रसिद्ध खानकाह-ए- मुजिबिया और मिशनरीज और चैरिटी ब्रदर्स सहित इसोपुर , बहादुरपुर , कुरकुरी, हिंदुनी, गोनपुरा, लहियारचक, आलमपुर, ढिबडा , हसनपुरा , फतेहपुर , माधवपुर , निहुरा धरायचक व पुनपुन सुरक्षा बांध जाने के लिए इस मार्ग से हर रोज हजारों वाहनों की आवाजाही होती है.
इतना ही नहीं कई बार जिलाधिकारी से लेकर एसडीएम स्तर के अधिकारियों को इस अतिक्रमण के बारे में जानकारी दी गयी, लेकिन कभी भी इस मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की ठोस पहल नहीं की गयी. इस संबंध में फुलवारीशरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी शमशीर मल्लिक ने कहा कि यह गंभीर समस्या है, जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस पहल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement