Advertisement
हिंसामुक्त हुईं प्रदेश की 35 हजार महिलाएं
महिला हेल्पलाइन : 18 वर्षों मेें दर्ज हुए 45 हजार मामले, सबसे अधिक शिकायतें घरेलू हिंसा की अनुपम कुमारी पटना : बिहार में अब तक 35 हजार 771 महिलाएं हिंसा के खिलाफ जंग जीत चुकी हैं. जिलों में संचालित महिला हेल्पलाइन महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रही है. जी हां, महिला हेल्पलाइन के आंकड़ों […]
महिला हेल्पलाइन : 18 वर्षों मेें दर्ज हुए 45 हजार मामले, सबसे अधिक शिकायतें घरेलू हिंसा की
अनुपम कुमारी
पटना : बिहार में अब तक 35 हजार 771 महिलाएं हिंसा के खिलाफ जंग जीत चुकी हैं. जिलों में संचालित महिला हेल्पलाइन महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रही है. जी हां, महिला हेल्पलाइन के आंकड़ों के अनुसार 18 वर्षों में हिंसा पीड़ित 35 हजार 771 महिलाओं को हिंसामुक्त कराया गया है. महिला हेल्पलाइन में हिंसा से संबंधित अब तक 45 हजार 602 मामले दर्ज किये गये हैं. इनमें 35 हजार 771 मामलों का निबटारा किया गया है. शेष 9 हजार 831 मामलों पर कर्रवाई जारी है.
सबसे अधिक घरेलू हिंसा के मामले : सबसे अधिक मामले घरेलू हिंसा के दर्ज किये गये हैं. इनमें 25 हजार 468 महिलाओं ने घरेलू हिंसा से पीड़ित होने की शिकायत दर्ज करायी. वहीं, दूसरी ओर दहेज को लेकर की जाने वाली हत्या जैसी शिकायतों की जगह अब दहेज प्रताड़ना ने ली है. दहेज हत्या के 228 मामले दर्ज किये गये हैं.
वहीं, दहेज प्रताड़ना के 5083 मामले दर्ज किये गये हैं. इसके अलावा 10 हजार 754 मामले ऐसे रहे, जिसमें प्रेम-विवाह, छेड़खानी और मोबाइल व फेसबुक से संबंधित हैं. जो अन्य के नाम से दर्ज किये गये हैं.
हिंसा मामले निष्पादन लंबित
घरेलू हिंसा 25,486 19,865 5,621
दहेज प्रताड़ना 5083 3875 1208
द्वितीय विवाह 1296 1000 296
संपत्ति संबंधी 1435 1179 256
यौन शोषण 870 676 194
मानव व्यापार 450 432 18
दहेज हत्या 228 206 22
अन्य 10,754 8,538 2216
कुल 45,602 35,771 9,831
हिंसा के प्रति अब महिलाएं जागरूक हुई हैं. वे काउंसेलर की मदद से कई निजी मामलों में आयी दरार और दूरियां भी समाप्त कर रही हैं. पटना के अलावा वे जिले, जहां लोग शिक्षित और जागरूक हैं, वहां इसके खिलाफ आवाज उठा रही हैं.
प्रमीला कुमारी, परियोजना निदेशक, महिला हेल्पलाइन, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement