Advertisement
फिर चढ़ने लगे दाल के भाव
पटना : एक बार फिर से दाल के भाव अपने पुराने रंग में लौटने लगे हैं. इस कारण महिलाओं का बजट बिगड़ने लगा है, जो दाल पिछले सप्ताह तक 80 रुपये प्रति किलो था, वह आज 85 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. सबसे अधिक तेजी उड़द के दाल में आयी है. यह 100 […]
पटना : एक बार फिर से दाल के भाव अपने पुराने रंग में लौटने लगे हैं. इस कारण महिलाओं का बजट बिगड़ने लगा है, जो दाल पिछले सप्ताह तक 80 रुपये प्रति किलो था, वह आज 85 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.
सबसे अधिक तेजी उड़द के दाल में आयी है. यह 100 रुपये से बढ़ कर 115 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. दाल केथोक कारोबारियों के अनुसार आनेवाले दिनों में इसके भाव में और तेजी आने की उम्मीद है. यह तेजी सटोरियों के कारण हैं. वैसे मंडी में किसी भी दाल की कोई कमी नहीं है. सरकार की ओर से अरहर और गेहूं पर आयात शुल्क लगाने की घोषणा के बाद तेजी आयी है. बाजार में जो चना दाल पिछले सप्ताह 80 रुपये किलो था. वह आज 85
रुपये पहुंच गया है. मूंग दाल 75 रुपये से बढ़ कर 80 रुपये, अरहर दाल 75 से 80 रुपये , मसूर दाल 65 रुपये से बढ़ कर 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.
यह तेजी केंद्र सरकार की ओर से अरहर पर आयात शुल्क दस फीसदी लगाने के बाद आयी है. इसके अलावे अन्य दालों पर भी आयात शुल्क लगने की संभावना है. इसके कारण दालों के भाव में तेजी का रुख है. वहीं वायदा बाजार में दाल की खरीद -बिक्री की अनुमति मिलने की संभावनाओं के कारण भी दाल के भाव में तेजी देखी जा रही है. वैसे देश में दाल की कोई कमी नहीं है, जबकि किसान समर्थन मूल्य से भी कम कीमत पर दाल बेचने को मजबूर है.
रमेश चंद्र तलरेजा, महासचिव, बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement