Advertisement
‘बिजली दर के मामले में राज्य सरकार कर रही है चालाकी’
पटना : बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार बिजली दर के मामले में चालाकी कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बिजली दर में मात्र 20 प्रतिशत की वृद्धि की […]
पटना : बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार बिजली दर के मामले में चालाकी कर रही है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बिजली दर में मात्र 20 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है, जबकि कुटीर ज्योति के बीपीएलधारी पर 300 प्रतिशत तथा ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं पर 57 प्रतिशत की वृद्धिका बोझ डाला गया है. शहरी उपभोक्ता पर 100 यूनिट तक की दर में 42 प्रतिशत तथा ग्रामीण वाणिज्यिक में दो गुनी वृद्धि की गयी है.
सरकार ने बड़ी चालाकी से पड़ोसी राज्य झारखंड की बिजली दर को छुपा लिया है. उत्तर प्रदेश में औद्योगिक बिजली बिहार से काफी सस्ती है. मोदी ने कहा कि सर्वाधिक मार शहरी उपभोक्ताओं पर पड़ा है. उन्हें अब 100 यूनिट तक पर 42 प्रतिशत, 101 से 200 तक पर 37.5 प्रतिशत तथा 201 से 300 यूनिट पर 32.6 प्रतिशत की वृद्धि झेलनी होगी.
मोदी ने कहा कि कुटीर ज्योति योजना अंतर्गत मीटर रहित कनेक्शन वाले बीपीएल परिवारों को अब 300 प्रतिशत की वृद्धि के साथ प्रति कनेक्शन हर महीने 60 की जगह 239 रुपये तो मीटर सहित उपभोक्ताओं को 30 यूनिट तक 27 तथा 50 से 100 तक पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त देना होगा. ग्रामीण घरेलू (मीटर रहित) 57 प्रतिशत वृद्धि के साथ प्रति कनेक्शन मासिक 170 की जगह 267 रुपये तथा मीटर वाले को 26 प्रतिशत वृद्धि के साथ 210 की जगह 265 रुपये एवं ग्रामीण वाणिज्यिक (मीटर रहित) उपभोक्ताओं को दो गुनी वृद्धि के साथ 230 की जगह 445 रुपये प्रति कनेक्शन मासिक देना होगा.
दरअसल बिजली कंपनियों के वितरण व संचरण के 42 प्रतिशत घाटे को कम कर 18 प्रतिशत पर लाने के बजाय सरकार ने सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर 1780 करोड़ का बोझ डाल कर अपने जनविरोधी रवैये को उजागर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement