Advertisement
उद्घाटन के इंतजार में रेस्ट रूम का भवन
प्रीमियम पार्किंग भी बन कर तैयार 50 लाख की लागत से जी प्लस तीन फ्लोर की बिल्डिंग बनवायी पटना : रनिंग ट्रेन कर्मियों की जंकशन पर ड्यूटी खत्म होने पर रेस्ट करने के लिए पर्याप्त रूम नहीं था. इससे जंकशन पर रनिंग ट्रेन कर्मियों को काफी परेशानी होती थी. इस परेशानी को देखते हुए रेलवे […]
प्रीमियम पार्किंग भी बन कर तैयार
50 लाख की लागत से जी प्लस तीन फ्लोर की बिल्डिंग बनवायी
पटना : रनिंग ट्रेन कर्मियों की जंकशन पर ड्यूटी खत्म होने पर रेस्ट करने के लिए पर्याप्त रूम नहीं था. इससे जंकशन पर रनिंग ट्रेन कर्मियों को काफी परेशानी होती थी. इस परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने करबिगहिया छोर पर स्थित लोको कॉलोनी में जी प्लस तीन फ्लोर की बिल्डिंग का निर्माण किया, जो एक वर्ष से बन कर तैयार है. हालांकि, इस बिल्डिंग का उद्घाटन नहीं होने की वजह से उपयोग नहीं हो रहा है.
वहीं, राजेंद्र नगर टर्मिनल पर प्रीमियम पार्किंग बनाया जा रहा है, जिसका काम लगभग पूरा हो गया है और शीघ्र उद्घाटन की संभावना है.
शीघ्र शुरू होगी टर्मिनल पर प्रीमियम पार्किंग : राजेंद्र नगर टर्मिनल से संपूर्ण क्रांति व राजधानी एक्सप्रेस जैसी कई मुख्य ट्रेनें खुलती हैं. टर्मिनल पर मोटरसाइकिल और कार के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
इसके अलावे प्रीमियम पार्किंग भी बनायी जा रही है, जहां से प्लेटफॉर्म तक वाहन पहुंच सकेंगे. पार्किंग के फ्लोर और लाइटिंग के काम पूरे कर लिये गये हैं. अब पार्किंग काे अंतिम रूप दिया जा रहा है. रेलवे अधिकारी बताते हैं कि प्रीमियम पार्किंग का काम लगभग पूरा हो गया है और शीघ्र ही पार्किंग को शुरू की जायेगी.
ग्राउंड पर टिकट काउंटर, ऊपर खाली
रेलवे प्रशासन ने करीब 50 लाख की लागत से जी प्लस तीन फ्लोर की बिल्डिंग बनवायी. इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही ग्राउंड फ्लोर में तीन अनारक्षित टिकट काउंटर खोल दिया गया, ताकि मीठापुर फ्लाइ ओवर के नीचे से प्लेटफॉर्म पर आनेवाले यात्री टिकट ले सकें.
वहीं, बिल्डिंग के हर फ्लोर पर चार फ्लैट हैं और कुल 12 फ्लैट बनाये गये हैं, जो पिछले एक वर्ष से खाली हैं और इनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है. अधिकारी बताते है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर टिकट काउंटर चल रहा है, लेकिन बिल्डिंग के फ्लैटों का उपयोग नहीं हो रहा है. उपयोग को लेकर प्रक्रिया चल रही है और शीघ्र ही उद्घाटन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement