Advertisement
वेतन को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ग्रामीण डाकसेवक
पटना : पटना डिवीजन के ग्रामीण डाकसेवक कर्मचारी कम वेतन को लेकर 3 अप्रैल यानी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसकी जानकारी अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ के प्रमंडलीय सचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में दी. उन्होंने बताया कि यह हड़ताल विभाग की ओर से दिये जा रहे कम वेतन […]
पटना : पटना डिवीजन के ग्रामीण डाकसेवक कर्मचारी कम वेतन को लेकर 3 अप्रैल यानी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसकी जानकारी अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ के प्रमंडलीय सचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में दी. उन्होंने बताया कि यह हड़ताल विभाग की ओर से दिये जा रहे कम वेतन को लेकर किया जा रहा है.
ग्रामीण डाकसेवक को पांच हजार रुपये दिये जा रहे हैं, जो न्यायसंगत नहीं है. शर्मा ने इस संबंध में 2015 में ही विभाग को पत्र लिखा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जबकि वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने 30 मार्च, 2017 को वेतन को बढ़ा कर देने की बात कहीं थी. इस कारण डाकसेवक कर्मचारी हड़ताल पर जाने को मजबूर है. हड़ताल के कारण पत्रों के वितरण का कार्य बाधित होगी. इसकी जवाबदेही डाक विभाग के वरीय अधिकारियों की होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement