Advertisement
रामनवमी को हाथी-घोड़े के साथ निकलेगी सांईं पालकी यात्रा
पटना : सांईं कृपा मंदिर द्वारा इस साल भी तीन दिनों तक रामनवमी उत्सव मनाया जायोगा. बुधवार को सुबह पांच बज कर 10 मिनट से न्यास समिति द्वारा सद्गुरु साईं नाथ महाराज का अभिषेक किया जायेगा. साज-शृंगार के बाद हवन पूजा होगी. सांईं पालकी यात्रा शाम साढ़े चार बजे शुरू होगी. इसमें हाथी, घोड़े, ऊंट, […]
पटना : सांईं कृपा मंदिर द्वारा इस साल भी तीन दिनों तक रामनवमी उत्सव मनाया जायोगा. बुधवार को सुबह पांच बज कर 10 मिनट से न्यास समिति द्वारा सद्गुरु साईं नाथ महाराज का अभिषेक किया जायेगा. साज-शृंगार के बाद हवन पूजा होगी. सांईं पालकी यात्रा शाम साढ़े चार बजे शुरू होगी. इसमें हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड-बाजे, भांगड़ा, बैंड, चलंत भजन मंडली की धुन पर हजारों की संख्या में भक्त लोग झूमते नाचते-गाते जायेंगे.
साथ ही रास्ते में बाबा का प्रसाद बुंदिया भक्तों के बीच बंटती रहेगी. यह साईं पालकी यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों, जैसे-कॉलोनी मोड़, चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर को पार करते हुए एक्जीबिशन रोड चौराहा पहुंचेंगी.
वहां से डाकबंगला पहुंच कर महावीर मंदिर पटना जंकशन जायेगी, जहां पालकी पर विराजमान सद्गुरु साईं नाथ महाराज की आरती की जायेगी. इसके बाद पालकी यात्रा वापस कंकड़बाग मंदिर पहुंचेगी.
गुरुवार को होगा भंडारा : वहीं, गुरुवार छह को भंडारा का कार्यक्रम दोपहर आरती के बाद होगा. शुक्रवार को भजन संध्या कार्यक्रम शाम छह बजे से रात 11 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें पारस जैन अपने साथियों के साथ सांईं भजन की प्रस्तुति करेंगे. कार्यक्रम की जानकारी न्यास समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन एस प्रसाद, सचिव शत्रुघ्न प्रसाद, कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, सह सचिव रविशंकर सिंह, न्यासी वंदना सिन्हा ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement