Advertisement
डूबने से तीन की गयी जान
मसौढ़ी, दनियावां और फतुहा में हुअा हादसा दनियावां में महत्तमाइन नदी में स्नान करने के क्रम में डूबने से बच्ची और फतुहा व मसौढ़ी में तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी. मसौढ़ी : स्थानीय मणिचक स्थित श्री विष्णु सूर्य मंदिर तालाब में रविवार की दोपहर बाद 13 वर्षीय किशोर की डूबने […]
मसौढ़ी, दनियावां और फतुहा में हुअा हादसा
दनियावां में महत्तमाइन नदी में स्नान करने के क्रम में डूबने से बच्ची और फतुहा व मसौढ़ी में तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी.
मसौढ़ी : स्थानीय मणिचक स्थित श्री विष्णु सूर्य मंदिर तालाब में रविवार की दोपहर बाद 13 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी .हालांकि, मौके पर मौजूद मंदिर प्रबंधक समिति एवं स्थानीय प्रशासन ने उक्त किशोर को घाट पर मौजूद अन्य लोगों के सहयोग से तुरंत बाहर निकाल एक निजी क्लिनिक में ले गये ,मगर वहां कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था.
इस वजह से बीडीओ कृष्ण मुरारी उक्त किशोर को अपनी ही गाड़ी में लाद आनन- फानन में अनुमंडल हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया .
इधर, इसकी खबर जैसे ही मृतक किशोर सह थाना के कैलूचक निवासी मो कैसर के घर मिली उसके पिता मो फिरोज परिजनों के साथ भागे-भागे अनुमंडल हॉस्पिटल पहुंचे .वहां अपने मृतक पुत्र को देखते ही दहाड़ मारना शुरू कर दिया.
घटना के विषय में बताया जाता है कि रविवार की दोपहर कैलूचक निवासी मो फिरोज का 13 वर्षीय पुत्र कैसर छठ मेला देखने मणिचक पहुंचा था .जहां तालाब में लोगों को स्नान करते देख वह भी अपने कुछ साथियों के साथ तालाब में स्नान करने के लिए उतर गया .पानी के अंदर पहुंचते ही वह अपना संतुलन खो बैठा और डूब गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement