35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी में सुबह तीन बजे खुलेगा मंदिर का कपाट

सुंदर कांड का होगा पाठ, निकलेगी शोभायात्रा पटना सिटी : रामनवमी के मौके पर बुधवार को बेगमपुर स्थित श्री जल्ला महावीर मंदिर में सुबह तीन बजे ही मंदिर में दर्शन- पूजन के लिए पट खुल जायेगा. रविवार को संवाददाता सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल,सचिव अरुण कुमार रणवीर, संयोजक दिनेश अग्रवाल व ज्ञानवर्धन […]

सुंदर कांड का होगा पाठ, निकलेगी शोभायात्रा
पटना सिटी : रामनवमी के मौके पर बुधवार को बेगमपुर स्थित श्री जल्ला महावीर मंदिर में सुबह तीन बजे ही मंदिर में दर्शन- पूजन के लिए पट खुल जायेगा. रविवार को संवाददाता सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल,सचिव अरुण कुमार रणवीर, संयोजक दिनेश अग्रवाल व ज्ञानवर्धन मिश्र ने यह जानकारी दी.
संवाददाता सम्मेलन में समिति के उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्त, गोपीचंद गोयनका, परिमल कुमार राय, देवनी नंदन पोद्दार, पवन झुनझुनवाला, रमण केडिया, महावीर अग्रवाल व मिथिलेश जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे. इन लोगों ने बताया कि पांच अप्रैल को श्री हनुमान जी के पूजन अनुष्ठान के साथ प्रात: में सुंदर कांड का पाठ पुजारी की देखरेख में होगा, जबकि नैवेद्यम प्रसाद की बिक्री की व्यवस्था हुई है.
इस मौके पर श्याम नवयुवक मंडल की ओर से भजन-कीर्तन होगा. मंदिर परिसर से दिन में एक बजे बाला जी परिवार की ओर से शोभायात्रा निकली जायेगी, जो गौरीशंकर मंदिर गायघाट तक आयेगी. मंदिर में पुरुषों का प्रवेश पश्चिम गेट से व महिलाओं का पूर्वी गेट से होगा. सुबह में 11 बजे आरती के समय पंद्रह मिनट पट बंद होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें