पटना: पीएमसीएच में अनुबंध पर बहाल नर्से नियमित करने की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयीं. इससे भरती मरीजों का बुरा हाल रहा. भरती मरीजों को सुबह साढ़े नौ बजे तक दवाएं नहीं दी गयी, तो इसकी शिकायत अधीक्षक से की.
शिकायत मिलने के बाद अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद इमरजेंसी पहुंचे. उन्होंने तुरंत नियमित नर्सो को बुलाया और कहा कि इमरजेंसी व वार्डो में भरती मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए आप नर्सिग से छात्रों को बुलाएं और ड्यूटी पर तैनात करें. अधीक्षक ने कहा कि नर्से बिना सूचना ड्यूटी से गायब हैं. सबों को बरखास्त किया जायेगा.
काम छोड़ किया धरना-प्रदर्शन
अनुबंध पर बहाल नर्सो ने काम छोड़ कर सुबह सबसे पहले सभी वार्डो में काम करनेवाली नर्सो को काम करने से रोका. उसके बाद इमरजेंसी मार्ग में धरने पर बैठ गयीं. वहां दिन भर नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करती रहीं. कई नर्से धरने में शामिल नहीं हुईं, लेकिन वह काम पर भी नहीं गयीं. परिसर में कहीं- कहीं घूम कर ड्यूटी का समय पूरा किया और परिसर से निकल गयीं.