35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम मंत्री के दोहन के कारण बंद हुई हीरा फैक्टरी: मोदी

पटना : विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश पर सीधा आरोप लगाया है कि उनके दोहन की वजह से ही राज्य की एकमात्र हीरा फैक्टरी बंद हो गयी है. उन्होंने कहा कि 108 वर्ष पुरानी श्रीनुज नामक यह कंपनी मूल रूप सेगुजरात की है. इसमें 100 से […]

पटना : विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी ने श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश पर सीधा आरोप लगाया है कि उनके दोहन की वजह से ही राज्य की एकमात्र हीरा फैक्टरी बंद हो गयी है.
उन्होंने कहा कि 108 वर्ष पुरानी श्रीनुज नामक यह कंपनी मूल रूप सेगुजरात की है. इसमें 100 से ज्यादा मजदूर काम करते थे. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले मंत्री इस हीरा फैक्ट्री का निरीक्षण करने गये थे. दो घंटे तक इस फैक्ट्री में रहे, इसके बाद मालिक पर फोन पर इसकी जानकारी दी गयी. फिर इसके बाद सीएम हॉउस से फोन आने पर मंत्री वहां से गये.
विभागीय मंत्री का किसी निजी फर्म में इस तरह निरीक्षण करना पूरी तरह से गलत है. यह मंत्रियों के रूल ऑफ एक्जीक्यूटिव बिजनेस में भी नहीं आता है. इसका उल्लंघन करते हुए मंत्री ने निरीक्षण किया. फिर इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन पर कई तरह के आरोप लगाते हुए पैसे की उगाही के लिए दवाब देने लगे. अंत में परेशान होकर फैक्ट्री के मालिक इसे बंद कर दिया. राजद के सरकार में शामिल होने से फिर से डर का माहौल बनने लगा है. इस मामले को विधान परिषद में भाजपा सदस्य बिनोद नारायण झा ने शून्य काल में उठाया था, लेकिन सभापति ने इसे अस्वीकृत कर दिया.
सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही की वजह से योजना का लाभ नहीं मिला. इस वर्ष छह लाख 34 गरीबों को आवास देने के लिए केंद्र ने पहली किस्त के रूप में 1784 करोड़ रुपये जारी भी कर दिया है. परंतु ये रुपये खर्च ही नहीं हो पाये. किसी गरीब को आ‌वास नहीं किया गया. राज्य सरकार की लापरवाही इससे साफ जाहिर होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें