Advertisement
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने छह बाइक सवारों को पीटा
पब्लिक गुस्सायी, तो भागी पुिलस मसौढ़ी : गुरुवार की शाम अनुमंडल चौराहे पर मौजूद करीब दर्जनों राहगीर उस वक्त उग्र हो गये जब वाहन चेकिंग के दौरान आधा दर्जन से अधिक बाइक सवारों को पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटा गया. पुलिस की इस कार्रवाई को देख कर आसपास के लोगों के साथ-साथ राहगीर उग्र हो […]
पब्लिक गुस्सायी, तो भागी पुिलस
मसौढ़ी : गुरुवार की शाम अनुमंडल चौराहे पर मौजूद करीब दर्जनों राहगीर उस वक्त उग्र हो गये जब वाहन चेकिंग के दौरान आधा दर्जन से अधिक बाइक सवारों को पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटा गया.
पुलिस की इस कार्रवाई को देख कर आसपास के लोगों के साथ-साथ राहगीर उग्र हो गये. इधर, लोगों को उग्र होता देख पुलिस वहां से चेकिंग छोड़ खिसक गयी.बाद में पुलिस की पिटाई से जख्मी दो बाइक सवार युवकों को स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. इधर, मौके पर मौजूद मसौढ़ी थाने के अवर निरीक्षक उपेंद्र राम ने पहले बताया कि बाइक सवार युवक द्वारा चेकिंग के दौरान आरक्षी से बदतमीजी की गयी, जिस पर पुलिस केवल डांट-फटकार की है.
दोनों बाइक सवारों की पिटाई के सवाल पर उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिटाई नहीं की है, बल्कि दोनों खुद मोटरसाइकिल से गिर कर जख्मी हुए हैं.जानकारी के अनुसार पटना के गोपालपुर थाना के कामताचक निवासी 25 वर्षीय नीतीश कुमार गुरुवार की शाम अपनी बाइक से अपने बड़े भाई विवेक कुमार के मसौढ़ी अनुमंडल चौराहा स्थित बाइक के शो रूम में कुछ कार्य को लेकर आ रहे थे .अनुमंडल चौराहे के पास पहले से ही वाहन की चेकिंग कर रही मसौढ़ी पुलिस ने नीतीश को रोका. नीतीश ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कागजात लेकर किनारे चलने को कहा.
नीतीश द्वारा किनारे जाने से इनकार करने और यह पूछने की किस थाने की पुलिस ने चेकिंग लगायी है , इस पर कई आरक्षी एक साथ उस पर टूट पड़े और लात- घूंसाें से पीट पीट कर जख्मी कर दिया . नीतीश ने इलाज कर रहे चिकित्सक से शिकायत की कि सीने में बहुत तेज दर्द है एवं बायीं आंख में चोट है. वहीं, पीपरा थाना के खपुरा निवासी एक अन्य बाइक सवार अजय कुमार ने भी इसी तरह का आरोप पुलिस के ऊपर लगाया.
अजय काे भी अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद पटना भेजने की तैयारी की जा रही थी .इसके अलावा अन्य कई बाईक सवार निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रहे थे .
कैपशन/ मसौढ़ी में पुलिस की पिटाई से जख्मी दोनों युवक इलाज कराते . (काले टीशर्ट में नीतीश कुमार व पिंक शर्ट में अजय कुमार)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement