35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले हुए हैं कई चेंबर और नाले

पड़ताल. सिटी के 20 वार्डों में नौ बड़े नाले और 99 मेनहोल हैं पटना सिटी : बुधवार की देर रात चेंबर में गिरने से से पांच वर्षीय गौरव की मौत ने फिर लापरवाही व व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.पटना नगर निगम सिटी अंचल के अधीन बीस वार्डों में लगभग 99 मेनहोल हैं, जबकि दो […]

पड़ताल. सिटी के 20 वार्डों में नौ बड़े नाले और 99 मेनहोल हैं
पटना सिटी : बुधवार की देर रात चेंबर में गिरने से से पांच वर्षीय गौरव की मौत ने फिर लापरवाही व व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है.पटना नगर निगम सिटी अंचल के अधीन बीस वार्डों में लगभग 99 मेनहोल हैं, जबकि दो नहर व नौ बड़े नाले हैं, जिनमें कुछ नालाें को ढका गया है, शेष उसी तरह खुले हैं, जिसमें गिरने से बच्चा-तो- बच्चा बड़ा भी डूब सकता है. हालांकि, निगम के कर्मियों व अधिकारियों का दावा है कि अधिकतर मेनहोल ढके हुए हैं, जबकि खुले नाले के बारे में वे चुप्पी साध लेते हैं.
स्थिति यह है कि मंगल तालाब के पीछे स्थित बड़ा नाला खुला है, जबकि अक्सर वहां तालाब के खुले मैदान में बच्चों की टोली खेलने आती है. ऐसे में यहां भी खतरा बना रहता है. कर्मियों की मानें, तो बड़े नालों में पूर्वी सिटी मोट नाला, पश्चिम सिटी मोट नाला, वार्ड 71 में नकटी पुल नाला, मालसलामी बस डिपो नाला, गुरु गोबिंद सिंह पथ नाला, प्यारे लाल भटियारा नाला, छोटे लाल नाला, दास बदरस नाला व मलिया महादेव नाला के साथ दो बड़े नहर सैदपुर व जोगीपुर नाले हैं.
वार्ड संख्या 60 की टिकिया टोली में हुई घटना के बाद खुले चेंबर घटना को आमंत्रण दे रहे हैं. पार्षद बलराम चौधरी की मानें, तो टिकिया टोली चौराहा व फौजदारी कुआं में चेंबर खुले हैं, जिन्हें गुरुवार को बांस-बल्ले से घेर दिया गया है.
चेंबर तोड़ कर निकाले गये बच्चा को निकालने के बाद क्षतिग्रस्त नाला का निर्माण कार्य शुक्रवार से आरंभ होगा. गुरुवार को निगम के कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार सिंह, कनीय अभियंता व निगमकर्मियों ने नाला का निरीक्षण किया.
पटना सिटी : एकलौते बेटे गौरव की मौत से गम में डूबे पिता राजीव उर्फ मंगल प्रसाद ने थरथराते हाथों से बुधवार की देर रात खाजेकलां श्मशान गंगा घाट पर बेटे को गंगा में प्रवाह किया.
हालांकि, चिकित्सकों की ओर से मृत घोषित किये जाने के बाद पटना सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन व पार्षद बलराम चौधरी ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ सुरक्षा योजना के तहत गमजदा पिता के हाथ में बीस हजार रुपये का चेक सौंपा. सावरचक हाता निवासी मंगल प्रसाद मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं. बताते चलें कि बुधवार की रात टिकिया टोली में उनके पांच वर्षीय गौरव खुले चेंबर में गिर कर मर गया था. गौरव परिजनों के साथ मौसा प्रकाश प्रसाद के यहां सास की मौत पर श्रद्धा में शामिल होने आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें