28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी सिंगर कल्‍पना का नया अलबम ‘चंपारण सत्‍याग्रह’ जारी, संस्‍कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने किया लोकार्पण

पटना. बॉलीवुड की और भोजपुरी सिंगर कल्‍पना पटवारी ने महात्‍मा गांधी के चंपारण सत्‍याग्रह पर आधारित एक अलबम‘चंपारण सत्‍याग्रह’ जारी किया है. बुधवार को इस अलबम का लोकार्पण बिहार के कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने किया. पटना के होटल कौटिल्‍या में आयोजित समारोह में मंत्री ने कहा कि कल्‍पना ने […]

पटना. बॉलीवुड की और भोजपुरी सिंगर कल्‍पना पटवारी ने महात्‍मा गांधी के चंपारण सत्‍याग्रह पर आधारित एक अलबम‘चंपारण सत्‍याग्रह’ जारी किया है. बुधवार को इस अलबम का लोकार्पण बिहार के कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने किया. पटना के होटल कौटिल्‍या में आयोजित समारोह में मंत्री ने कहा कि कल्‍पना ने अपनी आवाज से बिहारी और खास कर भोजपुरी संस्‍कृति को दुनियाभर के जनमानस के बीच पहुंचाया है. कल्‍पना ने भोजपुरी के शेक्‍सपीयर भिखारी ठाकुर को समर्पित अलबम ‘द लेजेंसी ऑफ भिखारी ठाकुर’ और ‘द एंथ्रोलॉजी ऑफ बिरहा’ के जरिए अतंर्राष्‍ट्रीय स्‍तर बिहार की ख्याति को समृद्ध किया. इस अलबम में आवाज व विचार के जरिए तथ्‍य संग्रह का कार्य सराहनीय है. मंत्री ने कहा कि चंपारण सत्‍याग्रह के 100 साल पूरा होने पर उनका विभाग भी कार्यशाला, विरासत यात्रा और फिल्‍म प्रदर्शन कर रहा है.

भोजुपरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने का प्रयास

कल्‍पना पटवारीने कहा कि भोजुपरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए अपने म्‍यूजिकल प्रयास के तीसरे चरण में उन्‍होंने‘चंपारण सत्‍याग्रह’ की परिकल्‍पना की. उन्‍होंने कहा किभोजपुरी चंपारण सत्‍याग्रह की मूल आत्‍मा थी. महात्‍मा गांधी का पूरा जीवन अनुकरणीय है. उनका यह प्रयास इस प्रयास का हिस्‍सा है, ताकि आज की पीढ़ी उनके योगदान को कृतज्ञतापूर्वक याद कर सके.

कल्‍पना ने कहा कि गांधी बाबा ने भोजपुरी को अपना हथियार बनाया था. इसलिए उनके सहयोगी सत्‍याग्रह की सफलता के लिए भोजपुरी में लोकगीतों की रचना करते और फिर लोगों के बीच गायन करते थे. कल्‍पना ने भोजुपरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं करने को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें