Advertisement
सुबह में छाये रहे बादल दिन में खिली कड़ी धूप
पटना : मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. कभी हल्के बादल तो कभी तेज धूप का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी मौसम ने अपना रंग दिखाया. सुबह आठ बजे तक जहां आसमां पर बादलों का डेरा जमा रहा, वहीं दिन चढ़ने के साथ धूप की तल्खी जारी रही. मौसम केंद्र के […]
पटना : मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. कभी हल्के बादल तो कभी तेज धूप का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी मौसम ने अपना रंग दिखाया. सुबह आठ बजे तक जहां आसमां पर बादलों का डेरा जमा रहा, वहीं दिन चढ़ने के साथ धूप की तल्खी जारी रही.
मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
38 डिग्री सेल्सियस तक जायेगा पारा : वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो अगले तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम जारी रहेगा. दिन में कभी बादल छाये रहेंगे, तो कभी तेज धूम से लोगों को रूबरू होना पड़ेगा. केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि पटना में बारिश होने की संभावना कम है. मगर राज्य में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
औसत तापमान 23 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं तीन दिनों के बाद मौसम में और गर्मी आयेगी. एक अप्रैल तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement