35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मी को बंधक बना कर 70 हजार लूटे

फतुहा . थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित चीनी गोदाम में सोमवार की देर रात गोदाम के पिछवाड़े से अपराधी घुस गये और कर्मी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद गोदाम के स्टोर रूम का ताला तोड़ कर उसमें रखे 70 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. इस संबंध […]

फतुहा . थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित चीनी गोदाम में सोमवार की देर रात गोदाम के पिछवाड़े से अपराधी घुस गये और कर्मी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.
इसके बाद गोदाम के स्टोर रूम का ताला तोड़ कर उसमें रखे 70 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. इस संबंध में स्टोर के मैनेजर उदय नाथ झा ने बताया कि शंकर प्लाइ फैक्टरी में सुनील भलोटिया का चीनी गोदाम और कार्यालय है. इसी में सोमवार की देर रात फैक्टरी के पिछवाड़े से अपराधी घुस गये और स्टोर रूम का ताला तोड़ कर उसमें रखे 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. गोदाम प्रबंधक ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.फतुहा : थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह में छड़-सीमेंट की दुकान में तीन-चार की संख्या में अपराधी घुसे और दुकानदार को कब्जे में लेकर गल्ले में रखे हजारों रुपये लेकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार सुपेंद्र राय की कच्ची दरगाह में सीमेंट-छड़ की दुकान है़ उनकी दुकान में सोमवार की देर रात तीन-चार अपराधी घुस आये और उन्हें कब्जे में लेकर गल्ले में बिक्री के रखे चालीस हजार रुपये और गले से सोने का लॉकेट लेकर फरार हो गये. पीड़ित आशीष ने थाने में आवेदन देकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें