Advertisement
प्रधान सचिव से गृहरक्षक संघ की वार्ता विफल
पटना : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधिमंडल की गृह विभाग के प्रधान सचिव से मांगों को लेकर हुई वार्ता विफल हो गयी. संघ ने आंदोलन को जारी रखने का फैसला लिया है. अब गृहरक्षकों की ओर से 28 मार्च को संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में उपस्थित होकर आक्रोश मार्च निकालेंगे. संघ के महासचिव […]
पटना : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधिमंडल की गृह विभाग के प्रधान सचिव से मांगों को लेकर हुई वार्ता विफल हो गयी. संघ ने आंदोलन को जारी रखने का फैसला लिया है.
अब गृहरक्षकों की ओर से 28 मार्च को संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में उपस्थित होकर आक्रोश मार्च निकालेंगे. संघ के महासचिव सुदेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रधान सचिव से वार्ता विफल हो गयी है और आंदोलन जारी रहेगा. अब आक्रोश मार्च निकाला जायेगा और जेल भरो अभियान चलाया जायेगा.
उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है. विदित हो कि 16 दिनों से गृहरक्षकों का आंदोलन जारी है. जिसके कारण हर जिले में पुलिस बल की कमी हो गयी है. हालांकि, गृहरक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement