28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को सामाजिक दायित्व का बोध कराना जरूरी

पटना : हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विश्वेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षित समाज होने के बावजूद सामाजिक स्तर पर शैक्षणिक, चारित्रिक, सांस्कृतिक और व्यावहारिक मूल्यों में गिरावट हो रही है. इसेरोकने के लिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ बच्चों को सामाजिक दायित्व का बोध कराना आवश्यक हो गया है. डॉ सिन्हा रविवार को […]

पटना : हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विश्वेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षित समाज होने के बावजूद सामाजिक स्तर पर शैक्षणिक, चारित्रिक, सांस्कृतिक और व्यावहारिक मूल्यों में गिरावट हो रही है. इसेरोकने के लिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ बच्चों को सामाजिक दायित्व का बोध कराना आवश्यक हो गया है. डॉ सिन्हा रविवार को तलाश की ओर से शिक्षा और समाज विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार करते हुए 8वीं से 10वीं कक्षा के पाठ्य पुस्तकों में सामाजिक दायित्वों से जुड़े विषयों को शामिल करना होगा, तभी लोग समाज की मुख्यधारा जुड़ेंगे. मनुष्य के बच्चे को 25 वर्षों तक पढ़ाया-लिखाया जाता है, ताकि खुद को संभाल सकें. खुद को तो संभाल लेते हैं, लेकिन सामाजिक दायित्व को भूल जाते हैं.
तलाश के संयोजक डॉ अविनाश प्रसाद ने कहा कि तलाश एक वैचारिक मंच है और यह पिछले 12 वर्षों से उत्थान के क्षेत्र में कार्यरत है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद से लगातार स्वच्छता, स्वास्थ्य व पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और दूर-दूर गांवों में जाकर अमरूद, पपीता के पेड़ लगाने के साथ-साथ गरीब बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तकें, कपड़े और जूते-चप्पल का वितरण करते हैं. मौके पर इ रवींद्र कुमार, डॉ शिवजी कुमार, कर्नल चंद्रशेखर ठाकुर, अधिवक्ता बीके सिन्हा सहित कई ने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें