पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को नेहरु-गांधी परिवार का एकमात्र अच्छा इंसान करार दिया. स्वामी ने उनकी सराहना की. कहा, उन्होंने हिंदुओं को जागृत करने का कार्य किया. स्वामी रविवार को पटना में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
सुब्रमण्यम स्वामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘नेहरु-गांधी परिवार में केवल राजीव गांधी ही सबसे अच्छे इंसान थे. उन्होंने हिन्दुओं को जागृत करने की दिशा में कार्य किया.’ राज्यसभा सदस्य स्वामी ने याद किया कि एक समय में पूर्व प्रधानमंत्री ने दूरदर्शन पर पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ के प्रसारण की अनुमति दी थी और बाद में अयोध्या में राम मंदिर में पूजा की मंजूरी दी.
अयोध्या मुद्दे पर यहां एक व्याख्यान देने आये स्वामी ने उम्मीद जतायी कि अयोध्या विवाद को सुलझा लिया जायेगा.