मंडल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चयनित निजी अस्पतालों का पैसा बकाया रहने से गरीबों का इलाज नहीं हो रहा है. मंत्री ने कहा कि जून तक बकाये राशि का भुगतान हो जायेगा. भुगतान बीमा कंपनी को करना है. चार बीमा कंपनी के पास 600 निजी अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध थी. निरंजन कुमार मेहता ने ध्यानाकर्षण में विवि में रिक्त पदों का मामला उठाया. भाई वीरेंद्र ने अल्पसूचित प्रश्न में कैंसर रोगियों का मामला उठाया.
Advertisement
अगले महीने शुरू होगी नयी स्वास्थ्य बीमा योजना
पटना. स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने शनिवार को विधानसभा में जानकारी दी की अगले वित्तीय वर्ष ने नयी स्वास्थ्य बीमा योजना नेशनल हेल्थ प्रोटक्शन स्कीम लागू हो रही है. इसमें बीपीएल परिवार को लोग 30 हजार की जगह 1 लाख तक का इलाज करा सकेंगे. मेहता यह जानकारी भाजपा के रामनारायण मंडल […]
पटना. स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी मंत्री आलोक मेहता ने शनिवार को विधानसभा में जानकारी दी की अगले वित्तीय वर्ष ने नयी स्वास्थ्य बीमा योजना नेशनल हेल्थ प्रोटक्शन स्कीम लागू हो रही है. इसमें बीपीएल परिवार को लोग 30 हजार की जगह 1 लाख तक का इलाज करा सकेंगे. मेहता यह जानकारी भाजपा के रामनारायण मंडल और अन्य के ध्यानाकर्षण के उत्तर में दे रहे थे.
मुख्यमंत्री ने मैथिली कहानी संग्रह सप्त सुमन का किया विमोचन
बिहार विधान परिषद के सभापति कार्यालय कक्ष में मैथिली कहानी संग्रह सप्त सुमन का विमोचन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, कहानी संग्रह के लेखक रामलषन राम रमण, रामबचन राय भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement