Advertisement
वाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से शेयर हो रहे चुनावी ताने
पटना : ‘वार्ड नंबर आठ में अबकी हल्ला हो, आभा लता जी बाड़ी सबसे प्यारा हो’ ये चुनावी प्रचार का देशी रंग है. वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने इसे तकनीक से जोड़ दिया है. नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशी पार्षद इस तरह के गाने की रिकार्डिंग करा रहे हैं और वाट्सएप के माध्यम से इसे […]
पटना : ‘वार्ड नंबर आठ में अबकी हल्ला हो, आभा लता जी बाड़ी सबसे प्यारा हो’ ये चुनावी प्रचार का देशी रंग है. वार्ड पार्षद प्रत्याशियों ने इसे तकनीक से जोड़ दिया है. नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशी पार्षद इस तरह के गाने की रिकार्डिंग करा रहे हैं और वाट्सएप के माध्यम से इसे अपने क्षेत्र के लोगों के बीच शेयर कर रहे हैं. फिलहाल ताजा उदाहरण वार्ड नंबर चार की पार्षद आभा लता ने शुरू किया है. जानकारी के अनुसार आधे दर्जन प्रत्याशी इसी तरह चुनाव प्रचार करने के लिए गाने की रिकार्डिंग करा रहे हैं, जो एक सप्ताह के भीतर चुनावी मैदान में आ जायेंगे. वाट्सएप ग्रुप बना कर प्रचार के बैनर, पोस्टर को शेयर किया जा रहा है.
लाइक से लगा रहे लोकप्रियता का अंदाजा
72 वार्डों में एक दर्जन से अधिक वार्ड पार्षद अभी से अपने कामों का लेखा- जोख सोशल मीडिया के लोकप्रिय माध्यम फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं. पोस्ट में पार्षद विकास कामों और वार्ड योजनाओं को दिखाने व बताने कीकोशिश में लगे हैं, जो उनका चुनावी एजेंडा है. वहीं पोस्ट पर लाइक और कमेंट की संख्याओं से लोकप्रियता का अंदाज भी लगाया जा रहा है.
पार्षदों ने चुनावी प्रचार जमीन पर बैनर, पाेस्टर के साथ शुरू किया है, लेकिन ऑन एयर चुनाव प्रचार का सिलसिला भी तेज है. पोस्ट पर बकायदा योजना की राशि, योजना का काम और इससे लाभान्वित होनेवाले मोहल्लों के बारे में बताया जा रहा है. पार्षद बकायदा चल रहे काम के पास खुद की फोटो लेकर फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं. इन पोस्टों में अधिकांश पोस्ट नाला निर्माण, पाइप लाइन विस्तार व अपने नाम के ठेला से वार्ड सफाई की फोटो डाली जा रही हैं. नये वोटरों को लुभाने की कोशिश के साथ ही यह सबसे सस्ता प्रचार है.
प्रचार की सेल्फी भी हो रही पोस्ट
वार्ड 28 के पार्षद व पूर्व उप महापौर विनय कुमार पप्पू इन दिनों फेसबुक पर काफी सक्रिय हैं. उन्होंने एक माह पहले ही नया स्मार्ट फोन खरीदा है. जमाल रोड नाला निर्माण, माल गोदाम रोड नाला निर्माण की आधा दर्जन से अधिक फोटो खुद से निरीक्षण करते हुए डाली है.
चुनाव प्रचार के दौरान सेल्फी क्लिक कर भी फोटो पोस्ट किया जा रहा है.इसके बाद वार्ड 22 के पार्षद संजीव कुमार ने अानंदपुरी नाला निर्माण, पाटलिपुत्र रोड नंबर एक में ड्रेनेज पाइप लाइन विस्तार की एक दर्जन से अधिक फोटो डाली हैं. इसके अलावा वार्ड 10 के पार्षद सुनील कुमार ने पुलिस कॉलोनी नाला की आधा दर्जन से अधिक फोटो डाली हैं.
वार्ड 13 के पार्षद जीत कुमार ने नाला निर्माण व अपने नाम के सफाई ठेला का फोटो डाला है. इसके अलावा वार्ड 21 के पार्षद पति रंजीत कुमार व पार्षद पिंकी यादव ने भी कई पोस्ट फेसबुक पर डाले हैं. इसके अलावा वार्ड 69 की पार्षद बबीता देवी, हेमलता वर्मा, संजय कुमार, बलराम चौधरी, विनोद कुमार,सीमा वर्मा, सीता सिन्हा, आभा लता, पिंकी यादव सहित कई पार्षद सोशल मीडिया पर उन दिनों सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement