Advertisement
एक करोड़ की अवैध संपत्ति व जमीन के कागजात मिले
बिहार प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव फंसे विशेष निगरानी इकाई की विशेष टीम ने शहर के पॉश इलाके में मौजूद उनके आलीशान मकान की तलाशी ली पटना : बिहार प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव अवधेश कुमार ओझा के यहां विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की विशेष टीम ने शुक्रवार को गहन छापेमारी की. उनके खिलाफ आय […]
बिहार प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव फंसे
विशेष निगरानी इकाई की विशेष टीम ने शहर के पॉश इलाके में मौजूद उनके आलीशान मकान की तलाशी ली
पटना : बिहार प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव अवधेश कुमार ओझा के यहां विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की विशेष टीम ने शुक्रवार को गहन छापेमारी की. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसवीयू ने यह कार्रवाई की है. अब तक की जांच में उनके पास से एक करोड़ 11 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चल चुका है. पटना के पॉश इलाके न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी में तीन हजार वर्ग फीट में बने तीन मंजिला आलीशान मकान की देर रात तक तलाशी चलती रही, जहां से नकदी और जेवरात बरामद हुए हैं. बैंक में एक लॉकर के कागजात भी मिले हैं.
हालांकि छापेमारी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि कुल कितने की अवैध अचल संपत्ति बरामद हुई है. प्राप्त सूचना के अनुसार, अब तक की तलाशी में ओझा के घर से नोएडा के जमुना एक्सप्रेस-वे के पास 300 वर्ग मीटर जमीन की प्लॉट के कागजात बरामद हुए हैं. इसके अलावा कई स्थानों पर निवेश और जमीन-जायदाद के भी कागजात मिले हैं.
अवधेश कुमार ओझा 1990 बैच के बिहार वन सेवा के अधिकारी हैं. वह बेगूसराय और सहरसा मेंजिला वन अधिकारी के पद पर भी तैनात रह चुके हैं. उनकी पत्नी गृहणी हैं, जिनके नाम से भी कुछ कागजात बरामद हुए हैं. फिलहाल इनकी जांच चल रही है. उनके अब तक के कार्यकाल के दौरान कुल वैद्य कमाई के आधार पर एक करोड़ 23 लाख रुपये की आय होती है.
इसमें सभी तरह के खर्चों 66 लाख 70 हजार रुपये को काटने के बाद 54 लाख 33 रुपये की कुल बचत होनी चाहिए. जबकि जांच में एक करोड़ 11 लाख रुपये से ज्यादा के जायदाद बरामद या कमाई के प्रमाण मिल चुके हैं. अब तक की जांच के आधार पर उनके खिलाफ 105 फीसदी आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है. जांच पूरी होने के बाद उनकी अवैध कमाई में और अधिक इजाफा होने के प्रमाण मिलना तय माना जा रहा है. फिलहाल पूरे मामले की जांच एसवीयू कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement