पटना सिटी : मालसलामी थाने के समीप में संचालित आर्य संस्कृति मध्य विद्यालय परिसर में सुबह की पाली में 13 जनवरी से संचालित हो रहे जलकद्दर बाग मध्य विद्यालय गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे रणभूमि में बदल गया. दरअसल परीक्षा से वंचित छात्रों व अभिभावकों का दल पुराने भवन में विद्यालय संचालित कर रहे प्रभारी सुमित कुमार के साथ स्थानांतरित विद्यालय में पहुंचे. जहां पर दोनों पक्षों में तनातनी व बकझक के बाद हंगामे की स्थिति बन गयी. हंगामा इस कदर बढ़ा कि आक्रोशित परिजनों की ओर से स्थानांतरित विद्यालय के प्रभारी डॉ भोला पासवान को दोषी मानते हुए हमला किया गया. प्रभारी डॉ भोला पासवान का कहना है कि हमले में उनका शर्ट फटा और चश्मा टूट गया है.
उन्होंने मूल विद्यालय आर्य संस्कृति मध्य विद्यालय के प्राचार्य कक्ष में जाकर अंदर से कक्ष को बंद कर अपनी जान बचायी. अभिभावकों का कहना है कि दूसरे विद्यालय में परीक्षा के बारे में पूछे जाने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिला, उल्टे रोड़ेबाजी करायी गयी. पथराव में चार छात्र व एक अभिभावक जख्मी हो गये. जिस समय यह हंगामा हुआ, उस समय विद्यालय में परीक्षा चल रही थी. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद पहुंचे और हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उमेश राय जख्मी हुआ है.
उसी के बयान पर शिकायत दर्ज की जायेगी. दूसरी ओर, प्रभारी डॉ भोला पासवान का कहना है कि उन्होंने भी इसकी लिखित शिकायत थाने में की है, जिसमें पुराने विद्यालय के प्रभारी सुमित कुमार व 50-60 अज्ञात हमलावरों पर हमला करने सोने की चेन सहित 6500 रुपये छीनने का आरोप लगाया है. बताते चलें कि इससे पहले बुधवार को जहां परीक्षा लेने के लिए जलकद्दर बाग के पास सड़क छात्रों व उनके अभिभावकों द्वारा जाम की गयी थी, वहीं सोमवार को पुराने भवन में संचालित विद्यालय में भी हंगामा किया गया था.