Advertisement
भाजपा प्रदेश कमेटी की छह अप्रैल से पहले होगी घोषणा
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय जल्द ही अपनी टीम का एलान करेंगे. पिछले चार महीने से भाजपा के प्रदेश कमेटी का इंतजार हो रहा है. नयी कमेटी में कई दिग्गजों की छुट्टी होने की चर्चा है. कमेटी में युवा, अति पिछड़ा और महिलाओं को तरजीह मिलेगी. विधायकों को प्रदेश कमेटी में स्थान […]
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय जल्द ही अपनी टीम का एलान करेंगे. पिछले चार महीने से भाजपा के प्रदेश कमेटी का इंतजार हो रहा है. नयी कमेटी में कई दिग्गजों की छुट्टी होने की चर्चा है. कमेटी में युवा, अति पिछड़ा और महिलाओं को तरजीह मिलेगी.
विधायकों को प्रदेश कमेटी में स्थान नहीं भी मिल सकता है. नयी कमेटी का खाका बनकर तैयार हो गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति मिलने के बाद कमेटी की घोषणा हो जायेगी. भाजपा का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को है इसके पहले नयी कमेटी का एलान हो जायेगा. बताया जा रहा है कि नयी कमेटी पर प्रदेश अध्यक्ष राय ने सभी वरीय व प्रमुख नेताओं से चर्चा कर ली है.
चर्चा है कि शुक्रवार को अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष और नागेंद्र जी की कमेटी को लेकर चर्चा होगी. इसी में इसे अंतिम रूप दे दिया जायेगा. एक बार पहले भी शाह के साथ कमेटी को लेकर चर्चा हुई थी. उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुछ सुधार का निर्देश दिया था. अगले सप्ताह नित्यानंद राय अपनी टीम की घोषणा कर देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement