Advertisement
इंटरमीडिएट मूल्यांकन का बहिष्कार जारी
पटना : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के समान काम के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर इंटरमीडिएट मूल्यांकन का बहिष्कार आठवें दिन भी जारी रहा. मोरचा के महासचिव जय नारायण सिंह मधु ने कहा कि किसी भी मूल्यांकन केंद्र में वित्त रहित शिक्षकों ने भाग नहीं लिया. वित्त रहित शिक्षक आर-पार की […]
पटना : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के समान काम के लिए समान वेतनमान की मांग को लेकर इंटरमीडिएट मूल्यांकन का बहिष्कार आठवें दिन भी जारी रहा. मोरचा के महासचिव जय नारायण सिंह मधु ने कहा कि किसी भी मूल्यांकन केंद्र में वित्त रहित शिक्षकों ने भाग नहीं लिया.
वित्त रहित शिक्षक आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. शिक्षकों ने 73 मूल्यांकन केंद्रों पर धरना प्रदर्शन किया और मशाल जुलूस निकाला. इस मौके पर मोरचा के कार्यकारी अध्यक्ष रामश्रीपाल सिंह, सुनील राय आदि मौजदू थे. उधर, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सीमा सक्सेना ने कहा है कि बिहार में जारी वित्तरहित शिक्षकों की हड़ताल से इंटर का परीक्षाफल में विलंब होगा. उन्होंने सरकार को चेताया कि बाद में समय पर नतीजे जारी करने के दबाव में जल्दी मूल्यांकन का दबाव बनाया जायेगा. करने का दबाव डाल सकती है.
फिर गड़बड़ियों की गुंजाइश बढ़ेगी.
उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा व इंटरमीडिएट शिक्षक-शिक्षकेत्तर महासंघ इस हड़ताल में शामिल है. सरकार इन संघों के प्रतिनिधिमंडल से बात करके समुचित समाधान निकाले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement