23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम में फंसी जीप गड्ढे में लुढ़की, साधु की मौत

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में रोजाना लगनेवाले जाम में फंस कर जीप गड्ढे में लुढ़क गयी, जिससे एक साधु की मौत हो गयी, जबकि तीन साधु घायल हो गये. मृतक साधु की पहचान कल्याणपुर निवासी शिल्पी गिरी (45 वर्ष) के रूप में की जा रही है, जबकि घायलों में साधु संजय गिरी, बिंदेश्वरी गिरी और दिनेश […]

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में रोजाना लगनेवाले जाम में फंस कर जीप गड्ढे में लुढ़क गयी, जिससे एक साधु की मौत हो गयी, जबकि तीन साधु घायल हो गये. मृतक साधु की पहचान कल्याणपुर निवासी शिल्पी गिरी (45 वर्ष) के रूप में की जा रही है, जबकि घायलों में साधु संजय गिरी, बिंदेश्वरी गिरी और दिनेश गिरी शामिल हैं. दुर्घटना के बाद जीपचालक और एक साधु फरार हो गये. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर थानेदार दल-बल के साथ पहुंचे.
पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच और घायलों को अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि समस्तीपुर के कल्याणपुर मठ से जीप में सवार होकर साधुओं का दल अयोध्या में रामनवमी के समारोह में शामिल होने जा रहा था. घायल संजय गिरी ने बताया कि पांच साधुओं का दल समस्तीपुर के कल्याणपुर से अयोध्या जा रहा था. इस बीच पटना में बाइपास से फुलवारीशरीफ तक भीषण जाम में वाहन चलाने में परेशानी हो रही थी.
इसी दौरान खगौल लख के पास सड़क जाम में फंसी साधुओं की जीप अचानक पीछे की और लुढ़कने लगी और गहरे गड्ढे में पलट गयी. घटनास्थल के पास ही एएसपी जेएन सिंह दौड़े और घायलों की मदद के लिए गहरे गड्ढे में कूद पड़े.
थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
बाढ़ : टैंकर से साइकिल सवार युवक की मौत के बाद भड़के ग्रामीणों ने बाढ़ थाने के मलाही गांव के पास बुधवार की सुबह नौ बजे एनएच- 31 पर जम कर हंगामा किया. इस दौरान आगजनी करते हुए तीन घंटे तक सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी उपद्रवियों ने हाथापाई की.
जानकारी के अनुसार बाढ़ से साइकिल पर सवार होकर साहसलेमपुर निवासी विजय महतो का 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार और शिवशंकर प्रसाद साह का पुत्र 20 वर्षीय दीपक कुमार घर लौट रहे थे. मलाही गांव के सामने जब दोनों पहुंचे, तो अनियंत्रित ऑयल टैंकर ने उनकी साइकिल में ठोकर दी. धक्का लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और टैंकर ने दोनों को कुचल दिया़ हादसे में चंदन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि जख्मी दीपक को ग्रामीणों ने उपचार के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. जहां से उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने टैंकरचालक शेखपुरा जिले के शेरघाटी निवासी रामरतन सिंह को पकड़ कर पिटाई कर दी. बाद में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस की भी ग्रामीणों के आक्रामक तेवर के आगे एक नहीं चला. बाद में अनुमंडल दंडाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करते हुए सड़क जाम समाप्त कराया. सड़क हादसे के बाद जाम हटाने पहुंचे तीन पुलिसकर्मियों के साथ भीड़ ने बदसलूकी की. इसके बाद हंगामा मच गया. मौके पर ग्रामीणों के दो गुट आपस में भिड़ गये और मारपीट शुरू कर दी. कई लोगों ने पथराव कर टैंकर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
वहीं, आग लगाने की भी कोशिश की. बाढ़ के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले को लेकर दारोगा पप्पू कुमार के बयान पर 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ विधि -व्यवस्था भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें करीब एक दर्जन लोगों की पहचान हो चुकी है. वहीं ,चंदन की मौत को लेकर टैंकरचालक रामरतन सिंह पर लापरवाही से वाहन परिचालन करने का केस भी किया गया है. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें