21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब तक बिहार शीर्ष पर नहीं पहुंचेगा, चैन से नहीं बैठेंगे

सीएम ने संकल्प लेने का किया आह्वान पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार दिवस समारोह के उद्घाटन के बाद कहा कि इस मौके पर हम सब संकल्प लें कि जब तक बिहार शीर्ष पर नहीं पहुंचेगा, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. समाज में प्रेम-सद्भाव व भाईचारे का माहौल बना रहे, इसके […]

सीएम ने संकल्प लेने का किया आह्वान
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार दिवस समारोह के उद्घाटन के बाद कहा कि इस मौके पर हम सब संकल्प लें कि जब तक बिहार शीर्ष पर नहीं पहुंचेगा, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.
समाज में प्रेम-सद्भाव व भाईचारे का माहौल बना रहे, इसके लिए सभी को मिल कर प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है. सभी के लिए योजनाएं चलाती है. पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति योजना सभी छात्र-छात्राओं के लिए चलायी जा रही है. सात निश्चय के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता हो या फिर अन्य निश्चय, सभी वर्गों को समान अवसर दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में प्रकाश पर्व का सफल आयोजन हुआ. इसकी तारीफ देश-दुनिया में हुई. यह हमारा दायित्व था. कालचक्र का भव्य आयोजन हुआ.
बिहारियों में है दम, काम के बल पर बढ़ते हैं आगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहारियों में दम है. बिहार के लोग भीख मांग कर नहीं, काम के बल पर आगे बढ़ते हैं. बिहारी किसी पर बोझ नहीं बनते हैं, बल्कि दूसरों का बोझ उठाते हैं.
हर जगह बिहारी मिल जायेंगे. दूसरे प्रदेशों में जाने पर बिहार के आइएएस-आइपीएस अधिकारी, अस्पतालों में डॉक्टर, शिक्षण संस्थानोें में प्रोफेसर मिल जायेंगे. बिहारी अपने बल पर बनते हैं, किसी की कृपा से आगे नहीं बढ़ते हैं. बिहार के लोग में ऊर्जा-ताकत होती है. यहां के युवा प्रतिभाशाली हैं. देश में किसी भी परीक्षा में बिहार के युवा अव्वल आते हैं.
वहीं, देश के उत्कृष्ट संस्थानों में नामांकन में भी बिहार के युवा चयनित होते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की हालत ऐसी हो गयी है कि अगर वहां रहनेवाले बिहारी यह तय कर लें कि एक दिन काम नहीं करना है, तो सब कुछ ठप हो जायेगा. पंजाब और हरियाणा में लोग बिहारियों के नहीं आने पर परेशान रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें