27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या मसले पर SC से भाजपा नेता सहमत, पर राम मंदिर निर्माण पर अडिग

पटना. सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के बाद राम मंदिर के मुद्दे पर नेताओं के बीच एक बार फिर बहस छिड़ी गयी है. भाजपा नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव का स्वागत किया है कि राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट के बाहर बातचीत से हल किया जाना चाहिए, लेकिन इसके साथ यह भी कहने से […]

पटना. सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के बाद राम मंदिर के मुद्दे पर नेताओं के बीच एक बार फिर बहस छिड़ी गयी है. भाजपा नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव का स्वागत किया है कि राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट के बाहर बातचीत से हल किया जाना चाहिए, लेकिन इसके साथ यह भी कहने से नहीं चूक रहे हैं कि अयोध्या में मंदिर ही बनेगा.

बिहार के भाजपा नेता आदित्यनाथ योगी के उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद से राम मंदिर का निर्माण जल्द कराने की बात करने लगे हैं. इस बीच आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर से जुड़े मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने दोनों पक्षों को मिल-बैठकर अदालत से बाहर इस मुद्दे को सुलझाने की सलाह दी. जस्टिस खेर ने दोनों पक्षाकरों को इसके लिए मध्यस्थ या सलाहकार तय करने की भी सलाह दी.
कोर्ट की राय है कि राम मंदिर का मामला दो पक्षों के धर्म और आस्था से जुड़ा हुआ है. इसलिए इसका हल दोनों पक्षों में आपसी बातचीत से ही निकाला जाना चाहिए. दरअसल पिछले छह सालों से यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. उत्तरप्रदेश चुनाव नतीजा आने के बाद इस मामले के पक्षकारों में इस मुद्दे को लेकर तेजी आयी है. इसी के तहत भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी कोर्ट से इस पर दैनिक सुनवाई और त्वरित निष्पादन चाहते थे.
सुप्रीम कोर्ट के सुझाव पर बिहार के भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है. केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने इस पर सासाराम में बयान दिया. उन्होंने कहा, राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की सलाह स्वागतयोग्य है. पटना में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक प्रेम कुमार ने भी सुप्रीम कोर्ट की सलाह का स्वागत किया, मगर वह बातचीत के हल मंदिर निर्माण के रूप में चाहते हैं. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट की सलाह का सम्मान है, लेकिन अयोध्या में राम मंदिर ही बनना चाहिए.

गौरतलब है कि प्रेम कुमार ने रविवार को भी एक बयान जारी कर कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा. उन्होंने पूरे भरोसे के साथ कहा है कह हम राम लला के मंदिर के बनाने के वायदे को अब पूरा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें