पटना. पूर्व मंत्री की बेटी के यौनशोषण के चर्चित मामले में निखिल प्रियदर्शी को पटना पुलिस रिमांड पर लेगी. पुलिस उसे आज शाम दो दिनों के रिमांड पर ले सकती है. निखिल इस मामले का मुख्य आरोपित है. उस पर सेक्स रैकेट चलाने का भी आरोप है. वह पेशे से ऑटोमोबाइल कारोबारी है और हाई प्रोफाइल का है. उसे इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने 14 मार्च को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था. निखिल को 17 मार्च को पटना लाया गया था और उसी दिन उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. पुलिस ने निखिल को रिमांड पर लेने की अर्जी पटना की एससी-एसटी अदालत में दायर की थी. अदालत ने निखिल को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लेने की इजाजत सोमवार को दी थी
;पुलिस निखिल से इस मामले में अब तक इकट्ठा किये गये सबूतों, आरोपों और सूचनाओं की बावत भी पूछताछ करेगी. एसआइटी को अब तक निखिल का पुराना मोबाइल ही मिल सका है. गिरफ्तारी के वक्त निखिल के पास से जो मोबाइल एसआइटी को मिला है, वह हाल का बताया जाता है. हालांकि एसआइटी ने इस मोबाइल के कॉल डिटेल से भी कई खास जानकारी निकाली है. रिमांड पर लेने के बाद पुलिस उसके पुराने मोबाइल को भी हासिल करने का प्रयास कर सकती है
पुलिस निखिल द्वारा पिड़िता के खिलाफ लगाये गये आरोपों की भी सच्चाई जानने का प्रयास करेगी. गौरतलब है कि उसने पीड़िता पर मंहगी गाड़ी की मांग करने और मांग पूरी नहीं होने पर इस मामले में उसे फंसा देने का आरोप लगाया है. पुलिस निखिल के साथियों के बारे में भी जानकारी हासिल करेगी.