Advertisement
जून में पांच मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन : तेजस्वी
पटना : विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जून में सड़क व पुल से संबंधित पांच मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. मुख्य अतिथि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद होंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जून में आरा-छपरा, गंडौल-बिरोल, दाउदनगर-नासरीगंज, जीपीओ से एक्जीविशन रोड फ्लाइओवर व दीघा-सोनपुर एप्रोच रोड […]
पटना : विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जून में सड़क व पुल से संबंधित पांच मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. मुख्य अतिथि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद होंगे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जून में आरा-छपरा, गंडौल-बिरोल, दाउदनगर-नासरीगंज, जीपीओ से एक्जीविशन रोड फ्लाइओवर व दीघा-सोनपुर एप्रोच रोड का उद्घाटन होगा. जून में गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए सड़क का निर्माण जरूरी है. राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को लेकर सड़क व पुल का निर्माण हो रहा है. विधान परिषद में सामान्य वाद-विवाद के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जवाब दे रहे थे.
उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि आरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सवा लाख करोड़ में 55 हजार करोड़ सड़क निर्माण के लिए देने की घोषणा की थी. केंद्र ने नया योजना के लिए एक भी पैसा नहीं दिया. उन्होंने कहा कि गंगा नदी पर बन रहे कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का निर्माण कार्य समय पर पूरा होगा.
इससे पहले चर्चा में चंदेश्वर प्रसाद, लाल बाबू प्रसाद, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, सुबोध कुमार, संजय प्रसाद व हीरा प्रसाद बिंद शामिल हुए.
उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि महागंठबंधन को लेकर कुछ लोगों को अनपच हो रहा है. बदनाम करने की कोशिश हो रही है. सड़क जाति, धर्म के आधार पर नहीं बनता है.
उन्होंने कहा कि बिहटा-सरमेरा में तकनीकी समस्या को दूर करते हुए दिसंबर 2017 तक जमीन अधिग्रहण की समस्या दूर कर ली जायेगी. आरा-मोहनिया एनएच केंद्र को वापस होगा. 2035 तक की समस्या को देखते हुए रोड का मास्टर प्लान तैयार हुआ है. इसमें सभी प्रकार की सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि 2020 तक कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल पूरा हो जायेगा. 3255 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क साढ़े पांच मीटर चौड़ी होगी. ओपीआरएमसी में 8100 किलोमीटर सड़क का मेंटेनेंस हुआ है. रोड से संबंधित एक लाख शिकायतों का निपटारा हुआ है. चालू वित्तीय वर्ष में 2500 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है.
उन्होंने कहा कि 780 किलोमीटर सड़क को टू लेन में बदलने के लिए एडीबी से स्वीकृति मिली है. 790 किलोमीटर के लिए जायका को प्रपोज किया गया है. पटना से बिहटा एरपोर्ट कम समय में पहुंचे इसके लिए डेडिकेटेड एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा. इसके लिए पीपीआर का काम हो रहा है. राज्य में बौद्ध, जैन सर्किट को जोड़ने का काम होगा. वैशाली कोरिडोर बनने से जाम की समस्या कम होगी. पटना की सुंदरता के लिए पार्किंग व गोलंबर का निर्माण नगर विकास व आवास विभाग के साथ होगा.
केंद्र से नहीं मिली राशि
गांधी सेतु के समानांतर बननेवाले पुल का कुछ नहीं हो रहा है. बिहार सरकार ने एलायनमेंट तैयार कर दिया है. नक्सलवाद क्षेत्र में सड़क निर्माण में पहले पूरी राशि केंद्र देते थी. उसमें कटौती कर 60 व 40 का अनुपात कर दिया गया है. केंद्रीय रोड फंड में दो सौ करोड़ को बढ़ा कर एक हजार करोड़ किया गया है. इसमें सड़क निर्माण की योजना को केंद्र से स्वीकृत नहीं किया गया है. रेलवे कोरिडोर निर्माण में सड़क कटने पर बननेवाले आरओबी निर्माण में 50-50 रेसियो नहीं होना चाहिए. पूरी राशि केंद्र दे. पूर्व में सड़क निर्माण में खर्च हुयी 970 करोड़ राशि केंद्र नहीं दे रही है.
सुशील मोदी पर आती है सहानुभूति
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर सहानुभूति आती है.पहले उन्हें इज्जत से देखते थे. अब सहानुभूति से देखते हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे काफी काबिल हैं. हाल के दिनों मे उनकी भाषा का गिरावट हुआ है. इसका कारण हम नहीं जान रहे हैं. इस वजह से उन्हें सहानुभूति से देखते हैं.
बाद में विधान परिषद पोर्टिको में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिना हमलोगों के खिलाफ बोले उनका कद बढ़नेवाला नहीं है. केंद्र में उन्हें मंत्री होना चाहिए, लेकिन भाजपा ने राज्य सभा का सदस्य भी नहीं बनाया. अब बेतुका बयान करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement