28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नान के दौरान गंगा में डूबा एएनएस कॉलेज का छात्र

बाढ़ : थाने के महम्मदपुर नवादा गंगा घाट में स्नान करने के दौरान डूब जाने से 25 वर्षीय छात्र सुधीर कुमार उर्फ भोला की मौत सोमवार की दोपहर को हो गयी. घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार गंगा नदी के किनारे मिट्टी की खुदाई करने के कारण गहरे गढ्ढ़े […]

बाढ़ : थाने के महम्मदपुर नवादा गंगा घाट में स्नान करने के दौरान डूब जाने से 25 वर्षीय छात्र सुधीर कुमार उर्फ भोला की मौत सोमवार की दोपहर को हो गयी. घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार गंगा नदी के किनारे मिट्टी की खुदाई करने के कारण गहरे गढ्ढ़े बन गये हैं. इसी में परमेश्वर चौधरी का पुत्र सुधीर नहाने के लिए गंगा नदी में उतरा. लेकिन पानी की गहराई का पता नहीं चलने के बाद वह डूबने लगा. आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका.
सुधीर एएनएस कॉलेज बीए पार्ट 1 का छात्र था. घटनास्थल पर बाढ़ के प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान पहुंचे और परिजनों से मिल कर ढ़ाढ़स बंधाया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मिट्टी माफिया द्वारा गंगा नदी के किनारे की खुदाई पर अवैध कारोबार किया जा रहा है. इस कारण आसपास के लोगों पर खतरा मंडराता रहता है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पूरी तरह मूकदर्शक बने रहते है. इस हादसे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.
बाढ़/बख्तियारपुर : बेलछी पुलिस ने सोमवार की सुबह सिंकदरा टाल स्थित सरसों के खेत से 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव के पास मिले शॉल से युवक की पहचान बख्तियारपुर थाने के नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. शव की पहचान शिवानी के नीतीश कुमार के रूप में होने के बाद बेलछी पुलिस ने उसे बख्तियारपुर थाना भेज दिया.
इस संबंध में मृतक के भाई गौरी कुमार ने गांव के ही शिव कुमार, रामचंद्र प्रसाद, लखीसराय निवासी गौतम कुमार और उसकी पत्नी चंचला देवी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार चारों पर नीतीश को बुलाकर गायब करने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया गया है. बेलछी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है. युवक सात दिन पूर्व अपने घर से अचानक लापता हो गया था. पुलिस के अनुसार मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें