पटना. बिहार टॉपर घोटाले के मास्टरमाइंड बच्चा राय को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने बच्चा राय की रिहाई पर लगी रोक को जारी रखा है. उसे अभी जेल में ही रहना होगा.
बच्चा राय को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस दी थी. बच्चा ने नोटिस के जवाब में अपने ऊपर लगे आरोपों बेबुनियाद बताया. उसने दावा किया कि अभियोजन के पास उसके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं है. उसने अपनी बेटी के रिजल्ट को कदाचार कमेटी द्वारा क्लीन चिट दिये जाने की भी जानकारी दी. बच्चा के मुताबिक जो पैसा रिकवर हुआ, वह भी उसके कॉलेज से बरामद नहीं हुआ था.
बहरहाल, फिलहाल बच्चा राय जेल से बाहर नहीं आ सकेगा. बच्चा राय के जवाब पर अब बिहार सरकार को जवाब देना है. मामले की अगली सुनवाई सात अप्रैल को होगी.