21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड को आधार से नहीं कराये लिंक, तो नहीं मिलेगा राशन

पटना : जिले के पीडीएस लाभुकों को एक महीने के अंदर अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक कराना होगा. ऐसा नहीं किया तो उन्हें दिया जाने वाला राशन-किरासन रोक दिया जायेगा. रविवार को यह जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने यह फैसला अनुमंडल पदाधिकारियों, मार्केटिंग ऑफिसर व सप्लाइ इंस्पेक्टरों की बैठक में लिया. एक महीने […]

पटना : जिले के पीडीएस लाभुकों को एक महीने के अंदर अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक कराना होगा. ऐसा नहीं किया तो उन्हें दिया जाने वाला राशन-किरासन रोक दिया जायेगा. रविवार को यह जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने यह फैसला अनुमंडल पदाधिकारियों, मार्केटिंग ऑफिसर व सप्लाइ इंस्पेक्टरों की बैठक में लिया. एक महीने के अंदर सौ फीसदी राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए हर गांव में कैंप लगाया जायेगा. इसकी जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व सप्लाइ इंस्पेक्टर को दी गयी है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को चेक लिस्ट बनाकर आधार नंबर जोड़ने के निर्देश दिये गये हैं.
44% राशन कार्ड आधार से जुड़ा :
पिछले दो महीने में 44 फीसदी राशन कार्ड आधार से जोड़े जा चुके हैं. अगले एक महीने में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने की योजना बनायी गयी है. आधार से जुड़ने के बाद कालाबाजारी व फर्जी उपभोक्ताओं को दिये जा रहे लाभ पर रोक लग सकेगी.
तीन पीडीएस दुकानों के लाइसेंस रद्द : पिछले महीने अनियमितता के चलते तीन पीडीएस दुकानों के लाइसेंस रद्द किये गये. साथ ही 12 से स्पष्टीकरण मांगा गया. अनुमंडल पदाधिकारियों को किसी भी तरह की कालाबाजारी पर लगाम लगाने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें