Advertisement
नाइजीरिया का ठग एयरपोर्ट से पकड़ाया, जेल भेजा गया
लखनऊ एसटीएफ ने नहीं लिया है रिमांड पर पटना : नाइजीरिया के इंटरनेशनल ठग रिचमंड्स को लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर पटना एयरपोर्ट पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद सहरसा के भरौली निवासी अजय सिंह के बयान के आधार पर ठगी का केस दर्ज कर बेऊर जेल भेज दिया. रिचमंड्स को फरवरी के अंतिम सप्ताह […]
लखनऊ एसटीएफ ने नहीं लिया है रिमांड पर
पटना : नाइजीरिया के इंटरनेशनल ठग रिचमंड्स को लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर पटना एयरपोर्ट पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद सहरसा के भरौली निवासी अजय सिंह के बयान के आधार पर ठगी का केस दर्ज कर बेऊर जेल भेज दिया. रिचमंड्स को फरवरी के अंतिम सप्ताह में पटना एयरपोर्ट इलाके से उस समय पटना पुलिस ने पकड़ा, जब वह कैंसर की दवा बनाने के बीज के लिए वितरक बनने का लोभ देकर अजय सिंह से पैसा ठगने आया था.
अजय सिंह को एक फार्मास्यूटिकल एजेंसी की ओर बीज का वितरक बनने का लोभ दिया गया था और पांच लाख रुपये ठग लिये गये थे. इसके बाद बचे हुए दो लाख और लेने के लिए रिचमंड्स नाइजीरिया से लखनऊ होते हुए एरोप्लेन से पटना एयरपोर्ट आया था. उसने लखनऊ में भी कई लोगों को ठगा था. इस कारण लखनऊ एसटीएफ लगातार इसके पीछे लगी थी और उसका नंबर ट्रेस कर रही थी. इसी बीच यह जानकारी मिली कि उक्त ठग द्वारा सहरसा के अजय सिंह से लगातार फोन पर बात की जा रही है.
इसके बाद लखनऊ एसटीएफ ने अजय सिंह से संपर्क साधा, तो उसने सारी सच्चाई उगल दी. इसके बाद अजय सिंह से ही उसका लोकेशन लिया गया. जानकारी मिली कि वह दो लाख रुपये लेने के लिए पटना एयरपोर्ट आ रहा है. इसके बाद लखनऊ एसटीएफ ने पटना एयरपोर्ट पुलिस को मामले की जानकारी दी और फिर उसके आने का इंतजार किया. रिचमंड्स जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर आया, तो अजय सिंह के माध्यम से उसे बाहर बुलाया गया.
लेकिन उसे भनक लग गयी कि अब वह पकड़ा जायेगा. इसके बाद उसने पुलिसकर्मियों व सीआइएसएफ के जवानों से धक्का-मुक्की कर भागने का प्रयास किया. लेकिन वह सफल नहीं हो पाया और उसे पकड़ कर बेऊर जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि उसने तमिलनाडू व अन्य राज्यों में भी इसी तरह की ठगी की है. उसकी मंशा थी कि वह तुरंत ही पैसे लेकर वापस लखनऊ लौट जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement