पटना. पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मुखर रहने वाले भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को अपने ताजा ट्वीट से लोगों को हैरत में डाल दिया. उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की आलोचना करने वाले शत्रु ने मोदी, अमित शाह और आदित्यनाथ जोगी की प्रशंसा में कसीदे पढ़े. उन्होंने उत्तरप्रदेश में पार्टी की चुनावी कामयाबी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दिया. उन्होंने आदित्यनाथ योगी की प्रशांसा की आैर मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, यूपी सहित पूरा भारत ‘मोदीमय’, ‘योगीमय’, ‘प्रगतिमय’, ‘सुखमय’ व ‘शांतिमय’ बनेगा. याद होगा, उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार में पार्टी ने शत्रु को शामिल नहीं किया था. इससे नाराज शत्रु ने पार्टी के स्टार प्रचारकों को जलेबी इटिंग व टाइम पास करने वाले तक बता दिया था. लिहाजा शत्रु का आज का ट्वीट चर्चा में है.
The team of the victorious duo of charismatic energetic PM @Narendramodi and master planner & strategist party president @AmitShah 1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 19, 2017
शत्रुघ्न सिन्हा ने आदित्यनाथ योगी को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे योग्य, कर्मठ और हैंडसम नेता बताया. शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्यमंत्री के तौर पर उनके चयन के लिए प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की भी प्रशंसा की है.
combines in the true sense with most deserving, handsome, eligible, able, hardworking @yogi_adityanath as CM choice for UP. What a team..2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 19, 2017
शत्रुघ्न सिन्हा ट्वीट किया है कि अब यूपी सहित पूरा भारत ‘मोदीमय’, ‘योगीमय’, ‘प्रगतिमय’, ‘सुखमय’ व ‘शांतिमय’ बनेगा.
Hope,wish &pray, UP(& Bharat) become Yogimay, Modimay, Pragatimay, Sukhmay, Shantimay. UP Zindabad, Jai Hind. #NarendraModi, #YogiAdityanath
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 19, 2017