Advertisement
21 तक गांधी मैदान में आम लोगों की इंट्री रहेगी बंद
पटना: बिहार दिवस की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान में आम लोगों की इंट्री 21 मार्च तक बंद कर दी गयी है. सिर्फ मॉर्निंग वॉर्कर्स के लिए सुबह पांच से 10 बजे तक खोला जायेगा. इसके बाद सभी गेट बंद कर दिये जायेंगे. इस दौरान दिवस की तैयारियों में लगे कर्मियों को ही आने-जाने की […]
पटना: बिहार दिवस की तैयारियों को लेकर गांधी मैदान में आम लोगों की इंट्री 21 मार्च तक बंद कर दी गयी है. सिर्फ मॉर्निंग वॉर्कर्स के लिए सुबह पांच से 10 बजे तक खोला जायेगा. इसके बाद सभी गेट बंद कर दिये जायेंगे. इस दौरान दिवस की तैयारियों में लगे कर्मियों को ही आने-जाने की इजाजत होगी. सभी गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गये हैं. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि तैयारियों के मद्देनजर इंट्री बंद की गयी है. उन्होंने कहा कि पछुआ हवा को देखते हुए पूरे परिसर में अग्निशमन व्यवस्था की गयी है. मुख्य स्टेज के चारों तरफ बैरिकेडिंग का काम पूरा हो गया है. वीआइपी, महिलाओं व आम लोगों के लिए अलग-अलग बैठने की जगह बनायी गयी है.
मुख्य गेट पर हेल्प डेस्क व प्रशासनिक भवन
गेट नंबर एक के पास हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है, जहां कार्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारियां व तैनात पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध होंगे. यहीं पर प्रशासनिक भवन का भी निर्माण किया गया है, जहां अधिकारियों की बैठक के लिए हॉल का निर्माण किया गया है. साथ में नोडल पदाधिकारी का चैंबर भी यहीं होगा.गांधी मैदान में अस्थायी थाने की शुरुआत हो गयी है. कार्यक्रम परिसर में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. तैनाती तीन पाली में होगी. 24 घंटे परिसर में पुलिस नजर बनाये रखेगी.
कंट्रोल रूम से होगी परिसर की निगरानी
बिहार दिवस के आंतरिक व बाहरी परिसर पर सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी. सभी कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे. कंट्रोल रूम का निर्माण अस्थायी थाने में किया जायेगा. जहां 24 घंटे निगरानी के लिए कर्मी तैनात किये जायेंगे. कार्यक्रम परिसर में कुल 70 अस्थायी शौचालयों का निर्माण किया गया है. मुख्य स्टेज के पीछे कलाकारों के लिए वीआइपी शौचालय का निर्माण किया गया है. साथ ही गर्मी को देखते हुए कुल 24 प्याऊ लगाये गये हैं. परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए 120 सफाई कर्मी तैनात किये जायेंगे. दो पाली में 60-60 सफाई कर्मी सफाई का काम करेंगे. जगह-जगह पर डस्टबीन लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement