27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड: कर्मियों ने निर्धारित रोस्टर में लिया आवेदन आवेदकों ने किया हंगामा

पटना सिटी: अनुमंडल कार्यालय में राशन कार्ड के लिए आवदेन जमा करने के काउंटर पर शनिवार को भी आवेदकों का गुस्सा फूट पड़ा. आवेदकों ने हंगामा मचाया. हंगामे पर उतरे आवेदकों का कहना था कि वे जानकारी के अभाव में खुसरूपुर व फतुहा से आवेदन जमा करने आये थे़ लंबी कतार के बाद जब काउंटर […]

पटना सिटी: अनुमंडल कार्यालय में राशन कार्ड के लिए आवदेन जमा करने के काउंटर पर शनिवार को भी आवेदकों का गुस्सा फूट पड़ा. आवेदकों ने हंगामा मचाया. हंगामे पर उतरे आवेदकों का कहना था कि वे जानकारी के अभाव में खुसरूपुर व फतुहा से आवेदन जमा करने आये थे़ लंबी कतार के बाद जब काउंटर पर पहुंचे, तो कर्मियों ने कहा कि सोमवार या मंगलवार को आयें. दरअसल मामला यह है कि अनुमंडल प्रशासन ने आवेदकों के लिए रोस्टर बना रखा है.

रोस्टर के तहत शनिवार को पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 67,68, 69 व 70 के साथ पटना सदर की फतेहपुर पंचायत व दनियावां प्रखंड का आवेदन जमा होना है. ऐसे में दूसरे वार्ड व प्रखंड से आये आवेदकों के आवेदन नहीं लिये जाने पर आवेदकों ने हंगामा मचाया. हालांकि, बाद में सुरक्षा प्रहरियों ने समझा -बुझा कर मामले को शांत कराया.

बताते चलें कि नये राशन कार्ड के लिए विभाग की ओर से निर्गत प्रपत्र में ही आवश्यक दस्तावेज के साथ लोक शिकायत निवारण कक्ष में स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करना पड़ता है. स्थिति यह है कि एक ही काउंटर होने व आवेदकों खासतौर पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ अधिक होने की स्थिति में हंगामा हो रहा है. कर्मियों का कहना है कि महज एक ही काउंटर है. ऐसे में आवेदन लेने व दस्तावेज की जांच करने में दस से पंद्रह मिनट का समय लगता है. इस माह में इससे पहले भी दो बार हंगामा हो चुका है. बताते चलें कि काउंटर बढ़ाने के लिए वार्ड पार्षद मुमताज जहां,बलराम चौधरी, धर्मेंद्र प्रसाद मुन्ना व राजद नेता मो जावेद बीते दिनों आंदोलन के करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी से काउंटर की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया था.ताकि अधिक भीड़ नहीं हो पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें