35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए शुरू हुई मूल्यांकन परीक्षा, पहले दिन 22% परीक्षार्थी अनुपस्थित

पटना : एक से आठवीं क्लास तक के छात्राें की पढ़ाई का स्तर जानने के लिए वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शनिवार से शुरू हुई. परीक्षा के पहले ही दिन पटना जिले से 22 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. हर परीक्षा केंद्रों पर नामांकित छात्राें से कम परीक्षार्थी मिले. जो परीक्षार्थी मूल्यांकन परीक्षा में शामिल नहीं हुए है, […]

पटना : एक से आठवीं क्लास तक के छात्राें की पढ़ाई का स्तर जानने के लिए वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शनिवार से शुरू हुई. परीक्षा के पहले ही दिन पटना जिले से 22 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. हर परीक्षा केंद्रों पर नामांकित छात्राें से कम परीक्षार्थी मिले. जो परीक्षार्थी मूल्यांकन परीक्षा में शामिल नहीं हुए है, उन परीक्षार्थियों के अभिभावकों को पत्र लिख कर परीक्षा में शामिल नहीं होने का कारण पूछा जायेगा. ज्ञात हो कि पटना जिले से मूल्यांकन परीक्षा में आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हाेने हैं. इसके लिए 3,339 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के पहले दिन हिंदी की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में एक से पांचवी और दूसरी पाली में छठीं से आठवीं क्लास तक की परीक्षा ली गयी.
परीक्षा के साथ ले ली गयीं किताबें परीक्षा शुरू होने के पहले छात्रों से हिंदी की पुस्तकें जमा कर ली गयी. सर्व शिक्षा अभियान के तहत नि:शुुल्क किताबों का वितरण आठवीं क्लास तक किया जाता है. ये किताब इस बार छात्रों से ले ली गयी है. इन किताबों का वितरण अगले क्लास में जानेवाले छात्रों के बीच किया जायेगा. हर दिन जिस विषय की परीक्षा होगी, उस विषय की किताबें छात्रों से ले ली जायेगी.
27 से 07 अप्रैल तक होगी कॉपी की जांच : वार्षिक मूल्यांकन की परीक्षा 25 मार्च तक चलेगी. इसके बाद 27 मार्च से 07 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिका की जांच होगी. 10 अप्रैल को रिजल्ट निकलेगा. तमाम छात्रों को रिजल्ट उनके अभिभावकों की मौजूदगी में सौंपा जायेगा.सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राम सागर सिंह ने बताया कि एक से आठवीं तक की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शनिवार से शुरू हो गयी. 25 मार्च तक परीक्षा चलेगी. इस परीक्षा में कोई पास-फेल की बात नहीं है, बल्कि केवल मूल्यांकन किया जाना है, जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए है, उन अभिभावकों को पत्र भेज कर कारण पूछा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें