पटना: वित्तीय वर्ष 2018- 19 में राज्य के 8 जिले नालंदा, रोहतास, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, समस्तीपुर और गोपालगंज में महिला आइटीआइ खुलेंगे. सरकार ने इन जिलों के नाम को भी तय कर दिया है. राज्य सरकार ने राज्य के सभी अनुमंडलों में सामान्य तथा सभी जिला में महिला आइटीआइ खोलने का निर्णय लिया है. […]
पटना: वित्तीय वर्ष 2018- 19 में राज्य के 8 जिले नालंदा, रोहतास, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, समस्तीपुर और गोपालगंज में महिला आइटीआइ खुलेंगे. सरकार ने इन जिलों के नाम को भी तय कर दिया है. राज्य सरकार ने राज्य के सभी अनुमंडलों में सामान्य तथा सभी जिला में महिला आइटीआइ खोलने का निर्णय लिया है. श्रम संसाधन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए उन अनुमंडलों का भी नाम तय कर दिया है जहां पर सामान्य आइटीआइ खुलना है.
वित्तीय वर्ष 2018-19 तक राज्य के सभी अनुमंडलों में सामान्य और जिलों में महिला आइटीआइ हो जायेगा. अगले वित्तीय वर्ष में सात महिला आइटीआइ सहित कुल 25 आइटीआइ खुलेगा. श्रम संसाधन विभाग नये आइटीआइ को खोलने की तैयारी में जुट गया है. अभी राज्य में 96 सरकारी आइटीआइ है. राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारन्मुख बनाने के लिए कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा पर पर जोर दे रही है. आइटीआइ में 25 ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
अभी सरकारी आइटीआइ में सालाना 30500 छात्र-छात्राओं के नामांकन की क्षमता है. राज्य में 1026 निजी आइटीआइ है, इसमें पौने दो लाख नामांकन की क्षमता है. विभाग आइटीआइ को इंटर स्तर का मान्यता देने के प्रयास में भी लगा है. अभी राज्य के 65 अनुमंडल में आइटीआइ है. जबकि 23 जिलों में महिला आइटीआइ है. अगले वित्तीय वर्ष में महिला आइटीआइ खुलेगा.
2018- 19 में इन अनुमंडलों में खुलेगा सामान्य आइटीआइ
जिला अनुमंडल
खगड़िया गोगरी
भभुआ मोहनिंया
सीतामढ़ी बेलसंड
सीवान सीवान
सुपौल निर्मली
वैशाली महनार
समस्तीपुर दलसिंहसराय
बेगूसराय मंझौल, बखरी, तेघड़ा
पटना बाढ़, मसौढ़ी, पटना सिटी
2018- 19 में इन जिलों में खुलेंगे महिला आइटीआइ : नालंदा, रोहतास, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, समस्तीपुर और गोपालगंज.