Advertisement
परमेश्वर जी, आज 2 PM से काउंसेलिंग है, अपने घर का लोग है, इसे जरूर…
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसआइटी की ओर से कोर्ट में प्रस्तुत केस डायरी में आयोग के पूर्व सचिव परमेश्वर राम के मोबाइल का 10 पेज का कॉल डिटेल भी संलग्न है. एक महीने के कॉल डिटेल में पेपर लीक से जुड़े किसी मामले का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन एएनएम बहाली […]
पटना : बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसआइटी की ओर से कोर्ट में प्रस्तुत केस डायरी में आयोग के पूर्व सचिव परमेश्वर राम के मोबाइल का 10 पेज का कॉल डिटेल भी संलग्न है. एक महीने के कॉल डिटेल में पेपर लीक से जुड़े किसी मामले का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन एएनएम बहाली में हुई पैरवी का जिक्र किया गया है.
पैरवी करनेवालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, सहकारिता मंत्री आलोक मेहता, मुजफ्फरपुर के भाजपा विधायक सुरेश कुमार शर्मा, विभूतिपुर के जदयू विधायक रामबालक सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के पीए नवीन कुमार पूर्व मंत्री संजीव टोनी समेत प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी व कई मुखिया तक शामिल हैं. कुल मिला कर सिर्फ एएनएम बहाली में करीब 120 पैरवीवाले एसएमएस परमेश्वर राम के मोबाइल फोन नंबर 9470884253 पर आये हैं. कुछ ऐसे मोबाइल नंबर हैं, जिनसे बार-बार और कई अभ्यर्थियों की पैरवी के लिए मैसेज आये हैं. इनमें आनंद और उमाशंकर के नाम प्रमुख हैं. सिर्फ इन दोनों नंबरों से 40 से ज्यादा पैरवी की गयी है.
हालांकि, एएनएम नियुक्ति का रिजल्ट अभी नहीं निकला है और न ही चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार हुई है. इसके मद्देनजर कुछ आला अधिकारियों का कहना है कि अब तक इस मामले में यह स्पष्ट रूप से कहा नहीं जा सकता कि इनकी पैरवी से किसी को फायदा हुआ या नहीं. एसआइटी एएनएम बहाली की जांच नहीं कर रही है, लेकिन इंटरस्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने की जांच के क्रम में एएनएम बहाली में पैरवी का यह मामला सामने आया है.
इसमें जो मामले ज्यादा प्रासंगिक या संदिग्ध हैं, सिर्फ उन्हीं की जांच हो रही है. इस एसएमएस की भीड़ में कुछ मैसेज ऐसे भी हैं, जो डीएम को परीक्षा कंडक्ट कराने के लिए पैसे देने से जुड़े सरकारी मैसेज हैं. हालांकि, विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि पेपर लीक मामले से ध्यान भटकाने के लिए इस एएनएम की बहाली के मामलों को इतना तूल दिया जा रहा है.
कैसी-कैसी पैरवी : कौन है प्रियंका, जिसके लिए अलग-अलग लोगों ने किये कई मैसेज
8863028813 (मो. नंबर) : परमेश्वरजी आज ही 2 पीएम से काउंसेलिंग है. अपने घर का लोग है, इसे जरूर ‘एमएसएस के (मैनेज कर)’ दीजियेगा. प्रियंका कुमारी, रॉल नं- 31619751, (दो मैसेज ) 7250731604, 8863028813 : प्रियंका कुमारी, वाइफ ऑफ सुमन कुमार, रॉल नं- 31619751, काउंसेलिंग डे- 21.10.2017 (फॉर एएनएम). प्लीज लुक इनटू इट एज इट इज इंपार्टटेंट. रीगाडर्स- कृष्णा सिंह, साहेबगंज
9431822905 : तनुजा कुमारी, रॉल नं- 31618493, पोस्ट- एएनएम, डेट- 18 जेएएन, 2017 एट 2 पीएम.
ज्योति बाला, रॉल नं- 31617848, टाइम- 9:30, डेट-17.01.17 रीगाडर्स- सरोज (इस कैंडिडेट का दो लोगों ने 11 से ज्यादा मैसेज भेज कर पैरवी की)
9955613095, 7739639387 : बिभा कुमारी, रॉल नंबर- 31619686, दिनांक- 21.01.20176, टाइम- 2:00 पीएम (इसके अलावा इस तरह के दर्जनों अभ्यर्थियों की पैरवी की)
9430603716 : प्रेरणा प्रियदर्शिनी, रॉल नं- 31617501. आइवी सेंटर- कर्मचारी चयन आयोग, पटना (वेटनरी कॉलेज, पटना), एनएनएम इंटरव्यू डेट- 16.01.2017 एएम (इस नंबर से भी कई पैरवी आयी है)
8409322585, 9334391065 : अनु कुमारी, रॉल नं- 3161945, डेट- 21.01.2017, सिटिंग सेंड बाय आनंद शर्मा (इन नंबरों के दर्जनों की पैरवी की गयी)
7783866799 : रतन कुमारी, रॉल नं- 31619627, टुमॉरो 21.01.2017, 2:00 पीएम, इंटरव्यू संतोष कुमार यूएस, डिसिबिलिटी- प्रियंका. सोनी कुमारी, रॉल नं- 31618160, डेट-17.01.2017, 2एंड सिटिंग सेंड बाय- आनंद सर.
9955613095, 7739639387 : प्रियंका कुमारी, रॉल नं- 31619089, डेट- 20.01.17, 9:30 पीएम. नूतन कुमारी, रॉल नं-31619370 डेट- 20.01.17, 2:00 पीएम
8544428540 : 31618661 सुलेखा सिन्हा फॉर एएनएम
9431000030 : रॉल नं- 31618833, बसंती कुमारी, 19.01.17 एट 2 पीएम. इंटरव्यू फॉर एएनएम (इस नंबर से दो-तीन पैरवी आयी)
9431603807 : रीमा कुमारी, डी/ओ- परमेश्वर शुक्ला, रॉल नं- 33627027, प्लीज फॉर एएनएम. रीगाडर्स
9771611339 : अंजली पांडेय, रॉल नं- 31616940, डेट- 13.01.17 एट 2 पीएम
9431037108 : सुधा सुमन, रॉल नं- 11616379, टाइम- 9 एएम, डेट 12 जनवरी, 2017
9431010807 : सरिता कुमारी, रॉल नं. 31615043
8083420734 : खुशबू कुमारी, डीओबी- 10.02.92, रॉल नं- 31614904, डेट ऑफ एग्जाम 30.12.16 रेफर बाय संजीव प्रसाद टोनी (इस कैंडिडेट के लिए छह बार मैसेज)
8292002150 : निशा कुमारी, रॉल नं- 31613702, डेट 26.12.16 एट 2:00 पीएम
9939928047 : ममता कुमारी, रॉल नं- 31613713, एग्जाम डेट- 26.12.16
9473191730 : मनोरमा, रॉल नं- 31613608, इंटरव्यू डेट 26.12.16
9471923065 : संजिता कुमार, फादर नेम- राम जापान ठाकुर, रॉल नं- 31613368, डेट 24.12.16, टाइम- 2:00 पीएम, मुखियाजी, साहेबगंज
8298759138 : एएनएम इंट. शांति कुमारी वाइफ बिजय कुमार सिंह, रॉल नं- 31613474, डीओबी- 28.05.1967, सी/ओ श्री एएन सिंह
िनर्णायक थे इंटरव्यू के नंबर, इसलिए पैरवीएएनएम नियुक्ति की प्रक्रिया ऐसी थी, जिसमें पैरवी पर काम होनेकी काफी गुंजाइश है. इसमें लिखित परीक्षा नहीं होनी थी. सिर्फ एकेडमिक रिकाॅर्ड, अनुभव व इंटरव्यू के आधार पर नियुक्ति हाेनी है. 85 नंबर एकेडमिक रिकार्ड व अनुभव के लिए तय थे और 15 नंबर का इंटरव्यू था. इंटरव्यू के ये नंबर ही निर्णायक थे, इसलिए इतनी पैरवी हुई.
4344 पदों पर होनी है नियुक्ति
श्रेणी पद
एससी 801
एसटी 64
इबीसी 870
श्रेणी पद
बीसी 386
बीसी महिला 145
सामान्य 2078
हम राजनीतिक व्यक्ति : आलोक
हमलोग राजनीतिक व्यक्ति हैं. जनप्रतिनिधि होने के नाते पैरवी करते रहते हैं. इसमें कोई नयी बात नहीं है. मुझसे पूछताछ की जायेगी, तो मैं पुलिस को सहयोग करूंगा.
आलोक मेहता, सहकारिता मंत्री,
लोगों का दबाव रहता है : कृष्णनंदन
सामाजिक जीवन में काम करने वाले पर लोगों का दबाव रहता है. क्षेत्र के लोग ऐसे काम के लिए कहते हैं. उनकी संतुष्टि के लिए कहना पड़ता है. हम िसर्फ देख लेने की बात कहते हैं.
कृष्णनंदन वर्मा, पीएचइडी मंत्री
मैंने कोई पैरवी नहीं की : सुरेश
मैंने कोई पैरवी नहीं की है. एक साजिश के तहत मेरा नाम इसमें उछाला जा रहा है. इस साजिश में जो भी शामिल होंगे, उन सभी का परदाफाश हो जायेगा.
सुरेश शर्मा, भाजपा विधायक, मुजफ्फरपुर
रघुवंश ने साधी चुप्पी
रघुवंश प्रसाद सिंह से जब उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. बाद में उनके साथ रहनेवाले कर्मचारी के मोबाइल पर संवाद भी दिया गया, पर प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement