Advertisement
पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ ट्रेन अब होगी सुपरफास्ट
गुड न्यूज. 19 जुलाई से बदलेगा समय व दर्जा पटना : 13255/13256 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सुपरफास्ट बन जायेगी. 19 जुलाई, 2017 से इस ट्रेन का नया नंबर 22355/22356 होगा. 22356 चंडीगढ़–पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय में भी परिवर्तन किया गया है, जबकि गाड़ी 22355 अपने पुराने समय सारणी के अनुसार चलेगी. जानकारी के मुताबिक सुपरफास्ट […]
गुड न्यूज. 19 जुलाई से बदलेगा समय व दर्जा
पटना : 13255/13256 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब सुपरफास्ट बन जायेगी. 19 जुलाई, 2017 से इस ट्रेन का नया नंबर 22355/22356 होगा. 22356 चंडीगढ़–पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय में भी परिवर्तन किया गया है, जबकि गाड़ी 22355 अपने पुराने समय सारणी के अनुसार चलेगी. जानकारी के मुताबिक सुपरफास्ट 22356 चंडीगढ़–पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस चंडीगढ़ से रात 09.50 बजे के स्थान पर रात 11.05 बजे खुल कर अंबाला कैंट, सहारनपुर, रूड़की, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा, दानापुर स्टेशनों पर रूकते हुए शात 07.15 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. इस ट्रेन के सुपरफास्ट हो जाने के कारण 22356 चंडीगढ़–पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस चंडीगढ़ से 15 मिनट बाद खुलकर पाटलिपुत्र पुराने समय से 90 मिनट पहले पहुंच रही है. इससे परिचालन समय में लगभग दो घंटे की कमी हो जायेगी.
गाड़ियों के ठहराव में भी परिवर्तन
22356 चंडीगढ़–पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किये जाने के कारण गाड़ी18612 वाराणसी–रांची एक्सप्रेस, 18632 अजमेर-रांची गरीब नवाज एक्सप्रेस एवं गाड़ी 18312 वाराणसी–संबलपुर एक्सप्रेस का वाराणसी और पतरातु के बीच और गाड़ी 12308 जोधपुर–हावड़ा एक्सप्रेस का सासाराम व अनुग्रह नारायणपुर रोड स्टेशनों के बीच ठहराव समय में परिवर्तन किया गया है. 19 जुलाई 2017 से गाड़ी 18612 वाराणसी–रांची एक्सप्रेस, गाड़ी 18312 वाराणसी–संबलपुर एक्सप्रेस एवं गाड़ी 18632 अजमेर–रांची गरीब नवाज एक्सप्रेस वाराणसी से 14.50 बजे के स्थान पर 15.30 बजे वाराणसी से खुलेगी. इसी तरह, गाड़ी 12308 जोधपुर–हावड़ा एक्सप्रेस का सासाराम 18.20 बजे के स्थान पर 18.25 बजे, डेहरी–ऑन–सोन 18.38 बजे के स्थान पर 18.45 बजे एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन 18.53 बजे के स्थान पर 19.00 बजे पहुंचेगी.
दरभंगा व सहरसा से अंबाला तक स्पेशल ट्रेनें
पटना. होली के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने दो होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 05567 दरभंगा-अंबाला स्पेशल ट्रेन 18 मार्च को चलेगी. यह ट्रेन दरभंगा स्टेशन से रात आठ बजे चल कर सीतामढ़ी, रक्सौल, बेतिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, बरेली, मुरादाबाद होते हुए 19 मार्च को रात नौ बजे अंबाला पहुंचेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच, एसएलआर सहित कुल 20 कोच होंगे. वहीं, दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 05531 सहरसा-अंबाला स्पेशल ट्रेन 20 मार्च को सहरसा से 11.45 बजे खुलेगी और 21 मार्च की दोपहर 02:30 बजे अंबाला पहुंचेगी.
गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर का बेतिया तक विस्तार
पटना. गोरखपुर व नरकटियागंज के बीच चलनेवाली पैसेंजर ट्रेन 55042/55079 का विस्तार बेतिया स्टेशन तक कर दिया गया है. यह विस्तार 21 मार्च से किया गया है. जानकारी देते हुए पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि गोरखपुर बेतिया पैसेंजर ट्रेन गोरखपुर से 2:40 बजे खुल कर अपने पूर्ववर्ती समय सारणी व ठहराव के अनुसार चमुआ स्टेशन रुकते हुए 6:55 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement