Advertisement
पीएमसीएच में चूहे ने काटा तार लगी आग, मची अफरा-तफरी
पटना : पीएमसीएच में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब अचानक आग लग गयी. यह घटना शुक्रवार की सुबह पीएमसीएच के उपाधीक्षक और प्रशासनिक अधिकारी के कक्ष में बिजली की शाॅर्ट-सर्किट से हुई. कार्यालय से धुआं निकलते देख एक स्टाफ नर्स ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे […]
पटना : पीएमसीएच में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब अचानक आग लग गयी. यह घटना शुक्रवार की सुबह पीएमसीएच के उपाधीक्षक और प्रशासनिक अधिकारी के कक्ष में बिजली की शाॅर्ट-सर्किट से हुई.
कार्यालय से धुआं निकलते देख एक स्टाफ नर्स ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. आग से कागजात या अन्य सामग्री नहीं जली है. लेकिन, दोनों कार्यालय कक्ष की सिलिंग फैन और एसी पूरी तरह से जल गये हैं.
मरीज और परिजनों के बीच अफरा-तफरी : अस्पताल के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि चूहे ने तार काट दिया था. इससे सुबह में शॉर्ट-सर्किट हो गया और सिलिंग में आग लग गयी. जिस वक्त आग लगी, उस समय कार्यालय के पास से एक स्टाफ नर्स गुजर रही थी, उसने पुलिस को सूचना दी. इधर, जहां आग लगी थी उसके बगल में ही हथुआ वार्ड है.
आग की सूचना पर मरीज व परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. लेकिन, वार्ड में तैनात कर्मचारियों और स्टाफ नर्सों ने मरीजों को नहीं भागने की सलाह दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. कुछ देर बाद अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों का कहना है कि यदि नर्स समय पर सूचना नहीं देती, तो आग से अधीक्षक कार्यालय को काफी नुकसान होता. अस्पताल कर्मचारियों की मानें, तो पीएमसीएच में बिजली की तार से शाॅर्ट-सर्किट की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement