Advertisement
…तो एक सप्ताह में होगा ब्लैक आउट
लूट की घटनाओं को लेकर पेट्रोलियम डीलरों का अल्टीमेटम पटना : पेट्रोल पंपों पर हो रही लूटपाट में शामिल अपराधियों के खिलाफ सरकार व प्रशासन सात दिनों के अंदर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो पटना जिले के लगभग दो सौ पेट्रोल पंप ब्लैक आउट होगा. ये बातें पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेन्द्र […]
लूट की घटनाओं को लेकर पेट्रोलियम डीलरों का अल्टीमेटम
पटना : पेट्रोल पंपों पर हो रही लूटपाट में शामिल अपराधियों के खिलाफ सरकार व प्रशासन सात दिनों के अंदर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो पटना जिले के लगभग दो सौ पेट्रोल पंप ब्लैक आउट होगा.
ये बातें पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि पिछले छह महीने में सात पेट्रोल पंपों पर लूट की घटनाएं हो चुकी है लेकिन किसी भी घटना में ठोस कार्रवाई न सरकार न प्रशासन की ओर से की गयी है. इसके कारण अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. इसके कारण पेट्रोल पंप मालिक व कर्मचारी काफी दहशत में हैं. संघ के महासचिव अजय कुमार ने आये दिन हो रही घटना के संबंध में प्रशासन का ध्यान दिलाया. लेकिन हर बार कार्रवाई करने तथा अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया जाता है.
अभी तक एक भी मामले में एक भी अपराधी नहीं पकड़ा गया है. हाल में ही दनियावां स्थित शुभकामना पेट्रोल पंप पर लगभग दो माह में दो बार लूट की घटना हो चुकी है. लेकिन अभी तक कोई अपराधी नहीं पकड़ा जा सका है. प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य शैलेद्र कुमार ने बताया कि अगर सात दिनों के अंदर प्रशासन द्वारा अपराधियों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध अपना विरोध दर्ज करायेंगे.
मुख्य मांगें
जान और माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये
घटना के बाद स्थानीय थाना प्रभारी कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाये
पेट्राेल पंपों के आसपास सघन पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाये
घटना एक नजर में
23 नवंबर, 2016 : बख्तियारपुर सुपर सर्विस, बख्तियारपुर
22 दिसंबर, 2016 : केजी फ्यूल्स, खगौल
9 जनवरी, 2017 : शेखर फिलिंग स्टेशन, धनरुआ
8 मार्च, 2017 : शुभकामना सर्विस, फतुहा
8 मार्च, 2017 : आशीर्वाद एजेंसी, गोशवरी
10 मार्च, 2017 : महालक्ष्मी एजेंसी, पुनपुन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement