Advertisement
डिप्रेशन में था बैंक मैनेजर का बेटा फांसी लगा कर ली आत्महत्या
सदमा : 20 वर्षीय छात्र की होली के दिन पंखे से लटकी मिली थी लाश पिता हरेंद्र कुमार एसके पुरी स्टेट बैंक में हैं मैनेजर फुलवारीशरीफ : राजधानी के एसके पूरी स्टेट बैंक के मैनेजर और हरनीचक वशिष्ट नगर कॉलोनी निवासी हरेंद्र कुमार के छोटे बेटे 20 वर्षीय हिमांशु भारद्वाज ने अपने कमरे में पंखे […]
सदमा : 20 वर्षीय छात्र की होली के दिन पंखे से लटकी मिली थी लाश
पिता हरेंद्र कुमार एसके पुरी स्टेट बैंक में हैं मैनेजर
फुलवारीशरीफ : राजधानी के एसके पूरी स्टेट बैंक के मैनेजर और हरनीचक वशिष्ट नगर कॉलोनी निवासी हरेंद्र कुमार के छोटे बेटे 20 वर्षीय हिमांशु भारद्वाज ने अपने कमरे में पंखे से लटक अपनी इहलीला समाप्त कर ली.
बेटे को पंखे से लटका देख परिवार में चीत्कार मच गया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.
घटना के बारे में मृतक के पिता ने बताया की यहां पत्नी निर्मला उपाध्याय और छोटे पुत्र हिमांशु भारद्वाज उर्फ अंशु ही उस दिन घर में थे. होलिका दहन की रात सभी लोग अपने कमरे में सोने चले गये. होली की सुबह पिता अपने बेटे हिमांशु के दरवाजे को काफी देर खटखटाया, लेकिन जब कोई आवाज नहीं आयी, तो खिड़की से अंदर देखा तो उनका बेटा पंखे से लटका हुआ था. मृतक के पिता ने बताया की हिमांशु डिप्रेशन में चल रहा था और वह डॉ रोहित आलोक के इलाज में था.
फुलवारीशरीफ : बैंक मैनेजर के तीन पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र बीस वर्षीय हिमांशु ने पिछले साल आइएससी पास किया था. अभी वह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन का फॉर्म भरा था. बड़ा पुत्र शशांक सुमन का रेलवे में सेक्शन इंजीनियर के पद पर चयन हुआ था, जो इस माह 27 मार्च को ज्वाइन करने वाला है. परिवार में खुशी का माहौल था. इसी बीच सबसे छोटे बेटे हिमांशु के आत्महत्या करने से परिवार मातम में डूब गया. छोटे पुत्र को पंखे से लटक मौत के बाद उसकी मां निर्मला उपाध्याय का रो-रो कर हाल-बेहाल था. बेटे के शव से लिपट मां चीत्कार उठी, जिसे देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें गमगीन हो चली थीं. मां बार-बार अपने बेटे के शव को चूमती और कहती तू कहां चला गया अंशु मां को छोड़ कर, जबकि पिता हरेंद्र कुमार अपने गम के आंसू पीकर अन्य रिश्तेदारों और परिजनों को अंशु की मौत की खबर देते फफक पड़ते. वे मूल रूप से गोपालगंज के रामचंद्रपुर गांव का निवासी हैं.
पटना. पाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी दुर्गा स्थान क्षेत्र से जमीन कारोबारी लक्ष्मण कुमार (38) संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया है. घटना 10 मार्च की है. पाटलिपुत्र थाने में मामला दर्ज कराया गया है. घटना के दिन से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. परिजन भय से आशंकित है. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण मूल रूप से कुरथौल का रहनेवाला है. वह अपने भाई के साथ इंद्रपुरी इलाके में गैराज चलाता है और जमीन की दलाली भी करता है. 10 मार्च को उसकी दुकान पर एक व्यक्ति आया और बताया कि एक गाड़ी बेचनी है. उक्त गाड़ी को दिखाने के लिए साथ में चलने को कहने लगा. लक्ष्मण उसके साथ बैठ कर चला गया. लेकिन, देर रात जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई और उसके मोबाइल फोन पर जानकारी लेनी की कोशिश की गयी, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पाटलिपुत्र पुलिस को दी है. पाटलिपुत्र पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
महिला ने सल्फास की गोली खा दी जान
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के भेड़गांवा गांव की बिंदेश्वर प्रसाद की 55 वर्षीया पत्नी ललिता देवी ने सल्फास की गोली खा खुदकुशी कर ली. घटना रविवार के शाम की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पुत्र अनिल ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि होलिका दहन की शाम में किसी बात को लेकर ललिता देवी का घर के किसी सदस्य से बकझक हो गयी. इसके बाद उसने सल्फास की गोली खा ली. परिजन पास के डॉक्टर के पास ले गये, पर तब तक देर हो चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement