Advertisement
नर्सिंग होम में की तोड़फोड़
आक्रोश . मरीज की मौत पर परिजनों ने िकया जम कर हंगामा पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग पूर्वी केबिन के समीप में स्थित निजी नर्सिंग होम में रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा मचाया. सड़क जाम कर विरोध जताया. हालांकि हंगामा की खबर […]
आक्रोश . मरीज की मौत पर परिजनों ने िकया जम कर हंगामा
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग पूर्वी केबिन के समीप में स्थित निजी नर्सिंग होम में रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा मचाया.
सड़क जाम कर विरोध जताया. हालांकि हंगामा की खबर पाकर मौके पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में हंगामा पर उतरे लोगों ने बताया कि अथमलगोला सरबरपुर नया टोला निवासी अवधेश यादव का 28 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार बीते 23 फरवरी को बाइक व ट्रक की धक्का में जख्मी हो गया था.
उसका पीएमसीएच में उपचार चल रहा था. वहीं से 27 फरवरी को लक्ष्मी श्री इमरजेंसी अस्पताल में लाया गया था. जहां इलाज के क्रम में 11 मार्च की रात उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिवार के लोगों ने नर्सिंग होम संचालक पर बकाया राशि मांगने व शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस की सेवा नहीं देने पर आक्रोशित होकर हंगामा शुरु कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने काउंटर व ऑफिस में तोड़फोड़ की. इसके साथ ही शव को लेकर सुदर्शन पथ को नर्सिंग होम के सामने जाम कर दिया. सड़क जाम व हंगामा की खबर पाकर मौके पर आलमगंज थाना पुलिस के साथ थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पहुंचे. थानाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया और समझा बुझा कर जाम हटवाया. अस्पताल प्रबंधक रामाशीष प्रसाद का कहना है कि मरीज के उपचार में महज बीस हजार रुपये अस्पताल में जमा किया. जब मरीज की मौत हो गयी, तो बकाया भुगतान कर शव ले जाने को कहा, इसी बात पर भड़क हंगामा किया. हालांकि बाद में परिवार के लोग शव को ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement