पटना : बिहार में होली के दौरान दो जिलों में अलग-अलग घटनाओं में गोलीबारी की खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक बिहार के बेगूसराय जिले में होली के हुड़दंग में गोली चली जिसमें एक युवक और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरी ओर भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी गांव में दो लोगों के बीच होलिका दहन को लेकर हुए विवाद में चली गोली में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घटनाओं में घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बेगूसराय के नगर थाना के हेमरा चौक पर बाइक सवार लफंगों ने फायरिंग की जिसमें एक युवक घायल हो गया वहीं दूसरी ओर जिले के मोहनपुर में अज्ञात अपराधियों ने 11 वर्षीय बच्चे पर गोली चला दी. भोजपुर के गड़हनी में होलिका दहन के दौरान आपसी विवाद उत्पन्न हो गया जिसमें एक युवक को गोली लगी है. वहीं संबंधित थाना के प्रभारी का कहना है कि यह पुरानी रंजिश में गोली मारी गयी है. पूरे मामले की जांच चल रही है.