Advertisement
असलम आजाद ने जिले व राज्य का मान बढ़ाया
बसंतराय : प्रखंड क्षेत्र के राहा गांव निवासी मो असलम मिशवाही ने उत्तर प्रदेश के अरबी यूनिवर्सिटी मुबारकपुर का टॉपर बनकर जिला व राज्य का नाम रोशन किया है. यूनिवर्सिटी में देश व विदेश के छात्रों में यूनिवर्सिटी में टॉप स्थान हासिल किया जो गर्व की बात है. असलम के पिता मो सिद्दीक आलम पेशे […]
बसंतराय : प्रखंड क्षेत्र के राहा गांव निवासी मो असलम मिशवाही ने उत्तर प्रदेश के अरबी यूनिवर्सिटी मुबारकपुर का टॉपर बनकर जिला व राज्य का नाम रोशन किया है. यूनिवर्सिटी में देश व विदेश के छात्रों में यूनिवर्सिटी में टॉप स्थान हासिल किया जो गर्व की बात है. असलम के पिता मो सिद्दीक आलम पेशे से शिक्षक हैं.
वे मीडिल स्कूल बसंतराय में कार्यरत हैं. गांव में सम्मान समारोह आयोजित कर मो मिसवाही को सम्मानित किया. खानकाह रहमानिया कैरी शरीफ के मुफ्ती सैयद शाहिद रजा ने मो असलम को ताज पहनाया. कहा कि इनसान को इंसानियत के सांचे में ढ़ालता है. मौलाना नोमान रजा ने कहा कि मो असलम ने शिक्षा जगत में कड़ी मेहतन कर बता दिया कि कोई भी काम असंभव नहीं है. वहीं भागलपुर मुसलिम कॉलेज के प्राचार्य मौलाना रफीक आलम ने कहा कि तमाम लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर काम करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement