Advertisement
इस साल गरीबों का नहीं बन पायेगा मकान : मोदी
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस साल एक भी गरीबों का मकान नहीं बन पायेगा. केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के मकान बनाने के लिए पांच महीने पहले 1784 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने और आवास का कोटा […]
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस साल एक भी गरीबों का मकान नहीं बन पायेगा. केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के मकान बनाने के लिए पांच महीने पहले 1784 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने और आवास का कोटा ढाई लाख से बढ़ा कर 6.36 लाख इकाई किये जाने के बावजूद इस साल बिहार में एक भी गरीब का मकान नहीं बन पायेगा.
राज्य सरकार अब तक किसी लाभार्थी के खाते में एक पैसा भी नहीं दे पायी है, जबकि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में महज 15 दिन बचे हैं. मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत गरीबों के मकान बनाने के लिए पहली किस्त के तौर पर 27 सितंबर, 2016 को 1784.81 करोड़ रुपये बिहार सरकार को उपलब्धकरा दिये. राज्य सरकार अब तक मात्र 300 लाभार्थियों का ही चयन करपायी है. उनमें से किसी को भी एक पैसा नहीं दिया गया है. जिस कारण एक भी गरीब का मकान इस साल नहीं बन पायेगा.
नतीजतन बिहार दूसरी किस्त से भी वंचित हो जायेगा। राज्य सरकार की विफलता का ही नतीजा है कि पूर्व की इंदिरा आवास योजना के अन्तर्गत 5 लाख से ज्यादा आवास अभी भी अधूरे पड़े हैं.
पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने 2014–15 में बिहार में आवास निर्माण का कोटा घटा कर मात्र 2.14 लाख कर दिया था जिसे केन्द्र की वर्तमान सरकार ने बढ़ा कर इस साल 6.36 लाख कर दिया है. राज्य सरकार के लिए उपलब्ध राशि खर्च करना तो दूर की बात अभी तक वह लाभार्थियों का चयन भी नहीं कर पाई है. मार्च, 2019 तक पूरे देष में एक करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री का सपना है कि 2022 तक देश के प्रत्येक गरीब के पास पक्का मकान हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement