बिहटा : बिहारमें पटना से सटे बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग में गुरुवार को कोरहर के पास एनडीआरएफ की स्कूल बस पेड़ से जा टकरायी. बिशप हेरिटेज स्कूल से छुट्टी के बाद कुल 35 बच्चों को लेकर घर लौटते समय यह घटना हुई. आवाज सुन कर ग्रामीण दौड़े और दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे बच्चे और कांस्टेबल को […]
बिहटा : बिहारमें पटना से सटे बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग में गुरुवार को कोरहर के पास एनडीआरएफ की स्कूल बस पेड़ से जा टकरायी. बिशप हेरिटेज स्कूल से छुट्टी के बाद कुल 35 बच्चों को लेकर घर लौटते समय यह घटना हुई. आवाज सुन कर ग्रामीण दौड़े और दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे बच्चे और कांस्टेबल को बाहर निकाला. इस घटना में डेढ़ दर्जन बच्चे जख्मी हो गये. हादसे में दो बच्चों और एक कांस्टेबल की हालत खराब है.
लोगों ने तत्काल इसकी सूचना एनडीआरएफ के साथ बिहटा थाने को दी. आनन-फानन में एनडीआरएफ की टीम पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को उपचार के लिए अपने कैंप स्थित अस्पताल में ले गयी. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो बच्चों व कांस्टेबल को पटना भेजा गया है. इनमें सचिन कुमार (8वर्ष), टीपी सिंह (10 वर्ष) एवं नागेंद्र कुमार(40वर्ष) शामिल हैं.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एनडीआरएफ की बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे स्थित नीम के पेड़ से टकरा गयी. देखने से आशंका जतायी जा रही है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ एवं बिहटा पुलिस की टीम ने आवश्यक छानबीन के बाद बस को अपने कब्जे में ले लिया है.
बताया जाता है की एनडीआरएफ के बच्चे प्रतिदिन की तरह कैंप से आनंदपुर स्थित बिशप हेरिटेज स्कूल गये थे, लेकिन लौटने के दरम्यान बस का ब्रेक फेल हो गया और गाड़ी पेड़ से जा टकरायी.
सूचना मिलते ही दौड़ते-भागते पहुंचे परिजन
बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जख्मी बच्चों के परिजन दौड़ते-भागते कैंप स्थित अस्पताल पहुंचे. जहां जख्मी बच्चों के इलाज की मॉनीटरिंग कर रहे कैंप के सीओ विजय कुमार सिन्हा ने सभी को संभाला. साथ ही मामूली रूप से जख्मी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया. हालांकि, इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरा की स्थिति बनी रही.
कमांडेंट ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा के साथ टूआइसी रविकांत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच के बाद उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी बच्चे की सूचना हम लगातार ले रहे हैं. पूरे मामले की जांच के बाद ही हम कुछ कह पायेंगे कि आखिर इस दुर्घटना का कारण क्या है.
बाइक सवार दंपती घायल
फतुहा. थाना क्षेत्र के नैरैना के पास फोरलेन पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उस पर सवार दंपती घायल हो गये. जानकारी के अनुसार रामकृष्णा नगर पटना निवासी आशुतोष कुमार अपनी पत्नी अंशु सिन्हा के साथ बाइक से लोहंडा हिलसा जा रहा थे. इसी बीच नैरैना के पास असंतुलित होकर बाइक पलट गयी, जिससे दोनों घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया.
ऑटो पलटने से यात्री जख्मी
दानापुर. थाना क्षेत्र के तकियापर गुरुवार की रात ऑटो पलटने से एक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जख्मी यात्री की पहचान राज किशोर रेड्डी के रूप में की गयी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. जख्मी नासरीगंज का निवासी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है. चालक फरार है.